बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर को लगने लगा है कि वह अपनी पत्नी मीरा राजपूत की दूसरी मोहब्बत हैं, लेकिन मीरा ऐसा नहीं मानतीं। उनके लिए पहला प्यार शाहिद ही हैं। यह महज मजाक है, जो खुद शाहिद कपूर ने ही किया है। दरअसल, एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी के साथ एक वीडियो शेयर किया है।
वीडियो में शाहिद और मीरा खुले में कहीं बेंच पर बैठे नजर आ रहे हैं। मीरा अपने फोन में व्यस्त दिख रही हैं और एक्टर अपने फोन के कैमरा पर देखते हुए आंख मारकर हवा में किस कर रहे हैं। इस वीडियो के साथ एक्टर ने मजेदार कैप्शन लिखा, “जो था, उसका पहला प्यार वो है जिसे वह निहार रही है, लेकिन मैं उसका दूसरा प्यार होकर भी खुश हूं। क्या कर सकते हैं, प्यार ऐसा ही होता है”।
मीरा ने किया रिप्लाई: इस वीडियो पर मीरा राजपूत ने भी कमेंट किया, ” ना, तुम ही मेरा पहला प्यार हो।” उनके अलावा शाहिद के छोटे भाई इशान खट्टर भी उनकी प्यारी सी वीडियो पर कमेंट करने से पीछे नहीं हटे। उन्होंने पहले ‘ऑ’ लिखा और फिर भाभी मीरा को सीधा बैठने को कहा। इशान ने लिखा, “कमर सीधी कर के बैठो”। जिसपर मीरा ने लिखा, ” हां ठीक है, मैं फोन में कुछ देख रही थी और मुझे अकेला छोड़ दो।”
आपको बता दें कि शाहिद कपूर और मीरा राजपूत अक्सर सोशल मीडिया पर मस्ती करते नजर आते हैं। दोनों ही एक दूसरे की टांग खींचने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते। दोनों की जोड़ी को बहुत पसंद भी किया जाता है। शाहिद ने साल 2015 में मीरा राजपूत से शादी की थी। जिसके बाद साल 2016 में मीरा ने बेटी मीशा को जन्म दिया और फिर 2018 में दोनों को एक बेटा हुआ, जिसका नाम जायन है।
बात अगर शाहिद के करियर की करें, फैंस उनकी फिल्म ‘जर्सी’ रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं, जो कोरोना संक्रमण के कारण स्थगित कर दी गई। गोतम तिन्ननुरी निर्देशन की इस फिल्म में मृणाल ठाकुर और अनुभवी अभिनेता पंकज कपूर भी हैं। खबर है कि शाहिद जल्द ही वेबसीरीज में भी नजर आने वाले हैं।