बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भारत’ और ‘रेस-3’ में बिजी हैं। अब खबर है कि सलमान खान ने अगले साल क्रिसमस की भी बुकिंग कर ली है। सलमान की फिल्म ‘किक-2’ साल 2019 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। साजिद नाडियाडवाला के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘किक-2’ की घोषणा हो चुकी है। फिल्म ‘किक’ की सफलता के बाद निर्माताओं ने फिल्म का सीक्वेल बनाने जा रहे हैं। इस बात की जानकारी खुद ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से की। खबर है कि फिल्म ‘किक-2’ की फिल्म की स्किप्ट को लेकर काम पूरा हो चुका है। फिल्म साल 2019 में फ्लोर पर आ जाएगी। सलमान खान स्टारर फिल्म ‘किक’ को दर्शकों की ओर से पॉजिटिव रिस्पांस मिला था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी की थी। फिल्म किक में सलमान खान के साथ अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज, रणदीप हुड्डा और नवाजुद्दीन सिद्दकी मुख्य किरदार में थे। कहा जा रहा है कि सलमान खान फिल्म किक-2 में विलेन का रोल निभाते नजर आने वाले हैं।
तरण आदर्श ने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ”यहां एक बड़ी घोषणा,सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला फिल्म ‘किक-2’ के लिए हाथ मिला चुके हैं। फिल्म का निर्देशक साजिद नाडियाडवाला हैं। फिल्म क्रिसमस के मौके पर साल 2019 में रिलीज होगी। हैशटैक के साथ डेविल्स बैक।”
Here comes the BIGGG announcement… Salman Khan and Sajid Nadiadwala join hands for #Kick2… Directed by Sajid Nadiadwala… Christmas 2019 release… #DevilIsBack pic.twitter.com/J35C1AZtN7
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 7, 2018
सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘रेस-3’ और ‘भारत’ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म ‘रेस-3’ की मुंबई शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है। ‘रेस-3’ में सलमान खान और अभिनेत्री जैकलीन की जोड़ी नजर आएगी। फिल्म 15 जून को ईद के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म ‘रेस-3’ में अभिनेता बॉबी देओल और डेजी शाह भी अहम रोल में नजर आएंगे। वहीं फिल्म ‘भारत’ के निर्देशक अली अब्बास जफर ने हाल ही में एक ट्वीट के जरिए बताया था कि वह फिल्म ‘भारत’ की तैयारियां जोरों शोरों से कर रहे हैं। सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म में सलमान खान के साथ अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने स्क्रीन शेयर की है।
