Salman Khan And Katrina Kaif: क्या सलमान खान ने सच में कर ली है शादी? इस समय सलमान खान और कटरीना कैफ का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें सलमान कटरीना से शादी करते नजर आ रहे हैं। दोनों एक दूसरे को फूलों की वरमाला पहनाते नजर आ रहे हैं। वहीं इस दौरान लोग उनपर फूल डालते हुए अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। सलमान और कटरीना भी वीडियो में काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। सलमान के फैंस इस वीडियो को फिल्म की शूटिंग नहीं बल्कि सच मान रहे हैं और लोग सच में सलमान खान की कटरीना से शादी मानकर इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं। फिलहाल यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। सलमान की शादी का यह वीडियो सलमान के डिजाइनर एश्ले रिबेलो ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है।

बता दें वायरल हो रहे इस वीडियो की सचाई यह है कि यह सलमान खान की फिल्म भारत की शूटिंग के एक सीक्वेंस की है। फिल्म के एक हिस्से में कटरीना और सलमान शादी करते हैं। यह वही सीक्वेंस है। लेकिन सलमान खान के फैंस इसको ट्रीट से कम नहीं समझ रहे। मालूम हो कि सलमान और कटरीना की रील लाइफ में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी उनकी केमिस्ट्री को लोग काफी पसंद करते हैं। सलमान का नाम वैसे तो कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा लेकिन शादी तक बात नहीं पहुंची।

एक इंटरव्यू में कटरीना ने सलमान खान से अपनी बॉन्डिंग पर बात करते हुए कहा था कि उनका और सलमान का रिश्ता बहुत खास है। इसे कोई नाम नहीं दिया जा सकता है। फिलहाल सलमान का नाम यूलिया वंतूर के साथ भी मीडिया में खूब छाया रहता है। वह कई खास अवसरों पर सलमान के साथ स्पॉट की गईं हैं। यूलिया कई बार सलमान की फैमिली के साथ भी नजर आ चुकी हैं।