Saif Ali Khan: बॉ़लीवुड एक्टर सैफ अली खान इन दिनों खूब चर्चा में बने हुए हैं। क्योंकि वह हर बार एक नए अवतार में नजर आ रहे हैं जिसके लिए सैफ अपने फैंस से काफी तारीफें पा रहे हैं। दरअसल सैफ अली खान अपनी आगामी फिल्म लाल कप्तान (Saif Ali Khan Laal Kaptaan)को लेकर अलग अलग रूप में नजर आ रहे हैं। हाल ही में फिल्म के सेट से उनकी नई तस्वीर लीक हुई है जिसको देखकर आप यकीन नहीं कर पाएंगे कि सैफ की ऐसी हालत कैसे हो गई है।

नागा साधु की भूमिका वाली इस फिल्म के सेट से लीक तस्वीर में सैफ अली खान का चेहरा बुरी तरह घायल नजर आ रहा है। तस्वीर में उनके माथे, आंखों के नीचे सहित चेहरे पर कई कटे-पिटे निशान दिख रहे हैं जो काफी भयावह लग रही है। ऐसा लग रहा है जैसे सैफ किसी दुर्घटना के शिकार हो गए हों। घाव भरा उनका चेहरा खून से लथपथ दिखाई दे रहा है।

बता सैफ अली खान की इस भयानक गेटअप वाली तस्वीर को मशहूर फिल्म फोटोग्राफ वीरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस फोटो को शेयर करने के दौरान लिखा- लाला कपाटन  में अपने किरदार के लिए तैयार होने के दौरान सैफ। लोग इस तस्वीर को देख काफी हैरान हो रहे हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स सैफ को इस रूप में देख कोई खिलजी तो कोई  टन्हाजी बता रहा है। वहीं कुछ लोग उनकी मेहनत को देख फिल्म के हिट होने की बात कह रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- खिलजी की तरह दिख रहे हैं। वहीं एक ने लिखा- हम इस फिल्म की बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- आप वर्सेटाइल एक्टर हो। एक ने लिखा महान कलाकार।

आपको बता दें इससे पहले सैफ दशानन के रूप में नजर आए थे। वहीं दूसरी फोटो अघोरी यानी नागा साधु की वायरल हुई थी। सैफअली खान स्टारर फिल्म लाल कप्तान को सुनील लुल्‍ला और आनंद एल रॉय ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म में सैफ अली खान के आलावा जोया हुसैन, मानव विज, सोनाक्षी सिन्हा और दीपक डोबरियाल हैं। फिल्‍म इसी साल 18 अक्‍तूबरको रिलीज होनी है।