Rishi Kapoor Death: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का 30 अप्रैल को निधन हो गया। एक दिन पहले ही इरफान खान का निधन हो गया था। लगातार दो झटकों से मनोरंजन जगत सहम गया है। ऋषि कपूर तमाम सामयिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते थे। ऋषि कपूर ने साल 2017 में अपनी ऑटोबायोग्राफी लिखी थी। इसमें उन्होंने अपने जीवन से जुड़े कई ऐसे घटनाक्रम से खुद पर्दा उठाया था, जिसके बारे में शायद ही कोई जानता हो। अपनी ऑटोबायोग्राफी में ऋषि कपूर ने एक ऐसी घटना का जिक्र भी किया है जिसके लिए उन्हें हमेशा पछतावा रहा।
अपनी किताब लॉन्च होने के बाद ऋषि कपूर ने इंडिया टीवी को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि साल 1973 में जब उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म ‘बॉबी’ से डेब्यू किया, तो उस साल उन्होंने बेस्ट एक्टर का अवार्ड 30 हजार रुपये देकर खरीदा था। ऋषि ने बताया कि तब मैं उम्र में काफी छोटा था और मैंने एक शख्स को 30 हजार रुपये देकर ‘बेस्ट एक्टर’ का अवार्ड खरीद लिया। जिसका मुझे आज तक पछतावा है। इसके बाद इंटरव्यूवर ने उनसे कहा उस वक्त आपको बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिलने के बाद अमिताभ बच्चन नाराज हो गए थे क्योंकि वो भी इस अवार्ड के दावेदार थे।
इस बात का जवाब देते हुए ऋषि ने कहा था कि मुझे नहीं पता कि अमिताभ मुझसे नाराज थे या नहीं क्योंकि उन्होंने मुझसे कभी इस बारे में जिक्र नहीं किया। लेकिन मैंने गलत किया था और ये बात मैं आज भी मानता हूं। अमिताभ की तारीफ करते हुए ऋषि कपूर ने कहा था कि वो सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। वो बहुत महान इंसान है इसलिए हो सकता है कि अवार्ड खरीदने जैसी गलती के लिए उन्होंने मुझसे बिना कुछ कहे ही माफ कर दिया हो।
राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन में से कौन-सा सुपरस्टार ज्यादा बड़ा था, इस सवाल के जवाब में ऋषि कपूर ने कहा था कि कहना मुश्किल है क्योंकि राजेश खन्ना को उनके वक्त में मैंने देखा नहीं था। लेकिन उनके बारे में सुना बहुत था, लेकिन अमिताभ बच्चन की स्टारडम मैंने अपनी आंखो से देखी है। तो मैं कह सकता हूं कि मेरे हिसाब से देश में उनसे बड़ा सुपरस्टार कोई नहीं है।