अभिनेता ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। ऋषि कपूर अक्सर कई सामाजिक और अन्य अहम मुद्दों पर अपनी राय सोशल मीडिया पर रखते हैं। लेकिन इस बार अभिनेता ने किसी विषय पर अपना ओपिनियन नहीं दिया बल्कि ट्विटर पर एक पुराना वाकया शेयर किया है। उन्होंने अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को टैग करते हुए लिखा कि ‘धन्यवाद माधुरी। मुझे एक हास्यास्पद वाकया अब भी याद है।
उस वक्त हम दोनों हैदराबाद में फिल्म ‘याराना’ की शूटिंग कर रहे थे। हम दोनों पुणे स्टेशन पर बुर्का पहनकर घूम रहे थे और कोई भी हमें पहचान नहीं सका था। लेकिन तब ही अचानक मेरा बुर्का गिर गया और सभी लोग हमें देखने लगे।’ इसपर माधुरी दीक्षित ने भी अभिनेता ऋषि कपूर को रिप्लाई किया है। उन्होंने लिखा कि ‘उस दिन हम दोनों के साथ दिलचस्प एडवेंचर हुआ। अब जब मैं पीछे देखती हूं तो खुद को हंसने से नहीं रोक पाती।’
Thank you Madhuri. I am reminded of a hilarious incident-the two of us wore “burqas”(so nobody recognises us) headed to Hyderabad(shoot Yaarana) and my “burqa” fell off thereby all on a crowded Pune Station seeing us. Thereon the journey was hell. So much for being incognito lol https://t.co/KlQ5B0YwQs
— Rishi Kapoor (@chintskap) September 6, 2018
Hahaha…that was one hell of a day! We’ve had some crazy adventures. Looking back now, I can’t stop laughing about it. Cheers to the good times! https://t.co/AINZZOuL12
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) September 6, 2018
आपको बता दें कि ऋषि कपूर और माधुरी दीक्षित ने साहिबान, याराना और प्रेमग्रंथ जैसी सुपरहिट फिल्मों में एक साथ काम किया है। इसी साल ऋषि कपूर ने अपनी फिल्म प्रेमग्रंथ के बारे में कुछ फैक्ट्स की जानकारी देते हुए ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में रहीं अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते दुए कहा था कि ‘मुझे हमारी फिल्म प्रेमग्रंथ के बारे में यह फैक्ट नहीं पता था कि यह साउथ अफ्रीका में रंग भाद खत्म होने के बाद तुरंत शूट होने वाली पहली भारतीय फिल्म थी। पुराने पलों को याद दिलाने के लिए शुक्रिया।’