गोरखपुर सांसद और एक्टर रवि किशन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। भोजपुरी, हिंदी, मराठी, बंगाली सहित तमाम भारतीय भाषाओं की सैकड़ों फिल्मों में अभिनय का लोहा मनवा चुके रवि किशन ने अपनी अपकमिंग फिल्म का ऐलान कर दिया है। उनकी फिल्म 1922 प्रतिकार चौरी चौरा 30 जून को पैन इंडिया एक साथ रिलीज़ की जा रही है ।

फ़िल्म आज़ादी की लड़ाई के दौरान घटित हुई एक सत्य घटना पर आधारित है जिसका केंद्रबिंदु गोरखपुर के पास स्थित चौरी चौरा स्टेशन है। जहां आज़ादी की लड़ाई में स्वतंत्रता सेनानियों ने एक ब्रिटिश पुलिस चौकी में आग लगा दी थी जिसमें 22 अंग्रेज पुलिस कर्मचारी जिंदा जलकर मर गए थे। अब अभिनेता रवि किशन अपनी फिल्म के बारे में बात की है।

रवि किशन ने फिल्म को लेकर कही यह बात

रवि किशन ने एक कार्यक्रम के दौरान बात करते हुए कहा कि इस फ़िल्म के सीन्स को फिल्माना काफी चुनौतीपूर्ण काम था, क्योंकि आज से 100 साल पहले हुई क्योंकि 100 साल पहले हुई घटनाओं को जीवंत करके दिखाना आसान नहीं था। फिल्म का निर्माण और निर्देशकन अभिक भानु ने किया है। भानु ने कहा कि जिस घटना को अंग्रेजों ने ‘कांड’ बताया, असल में वह आम भारतीय नागरिकों के ऊपर जुल्म का प्रतिकार था।

फिल्म 1922 प्रतिकार चौरी चौरा उत्तरप्रदेश के गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या के साथ-साथ उस ऐतिहासिक घटना के मूल स्थान पर भी शूट हुई है। फिल्म में रवि किशन के साथ ममता जेठवानी, अनिल नागरथ, अशोक वोटिया, अनुराधा सिंह की भी अहम भूमिकाएं हैं।

रवि किशन की बेटी जल्द ज्वाइन करेगी भारतीय सेना

गोरखपुर सांसद रवि किशन की बेटी इशिता जल्द भारतीय सेना ज्वाइन करेंगी। इशिता अग्निपथ योजना के तहत जल्द ही डिफेंस का हिस्सा बनेंगी। रवि किशन ने कहा कि गर्व से उनका सिर ऊंचा हो गया है। इशिता शुक्ला ने अपना सपना पूरा किया और वह सेना में शामिल होने जा रही हैं। शिता एक एनसीसी कैडेट है, जिसने इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड में हिस्सा लिया। अब एनसीसी की ट्रेनिंग पूरी हो गई है। इशिता अग्निपथ योजना के तहत जल्द ही डिफेंस का हिस्सा बनेंगी।