Randeep Hooda On Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और आलिया के बीच काफी समय से अनबन चल रही है। हाल ही में कंगना ने आलिया भट्ट पर ये कहते हुए आरोप लगाया था कि, ‘फिल्म मणिकर्णिका- क्वीन ऑफ झांसी में उनकी एक्टिंग की तारीफ नहीं की।’ इस बीच हाइवे फिल्म में आलिया भट्ट के को-एक्टर रहे रणदीप हुड्डा भी इस मामले में कूद पड़े हैं। रणदीप ने अपने एक ट्वीट में कंगना पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘डियरेस्ट आलिया, मैं बहुत खुश हूं कि तुमने एक ऑकेजनल और क्रोनिक पीड़ित एक्ट्रेस पर अपनी राय नहीं दी। जो तुम्हे और तुम्हारे काम को काफी प्रभावित करती रहती है।’ हालांकि रणदीप ने कंगना का साफ शब्दों में नाम नहीं लिया है। लेकिन उनके शब्दों से ये मालूम पड़ता है कि ये सारी बातें झांसी की एक्ट्रेस को लेकर ही कहीं है। रणदीप के ट्वीट के कुछ देर बाद ही लोग कंगना का नाम लेने लगे। इस ट्वीट को आलिया ने भी हैप्पी वाली इमोजी के साथ शेयर किया है।

बता दें कि कंगना आलिया पर कई आरोप लगा चुकीं हैं। मणिकर्णिका एक्ट्रेस ने आलिया को करन जौहर का पप्पेट बताया था। यही नहीं कंगना कुछ और आगे जाते हुए आलिया पर कटाक्ष करते हुए कहा था, कि गली बॉय में उनकी एक्टिंग औसत दर्जे की रही। आलिया भट्ट की गली बॉय के प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए कंगना ने कहा था, “मैं शर्मिंदा हूँ … गली बॉय प्रदर्शन में हरा देने के लिए क्या है …. एक ही तड़क भड़क वाली लड़की … बॉलीवुड की एक उग्र लड़की। कंगना ने ये भी कहा था कि, ,मीडिया ने फ़िल्मी बच्चों को बहुत प्यार किया है। औसत दर्जे के काम को रोकने की जरूरत है।’

kangana ranaut, alia bhatt, randeep hooda
रणदीप हुड्डा के ट्वीट का स्नैप शॉट।

हालांकि आलिया ने कभी भी कंगना के इन तीखे शब्दों का पलट कर जवाब नहीं दिया है। आलिया को कंगना कई बार घेर चुकीं हैं। उनके सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर चुप रहने को लेकर भी कंगना अपनी राय दे चुकी हैं। इसपर आलिया ने भी एक जवाब में कहा था, ‘हम हर चीज पर नहीं बोल सकते।’ हाल में आलिया की फिल्म कलंक आई है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)