अभिनेता पुलकित सम्राट ने शनिवार आधी रात में कई सारे ट्वीट करके अपने फैंस को हैरान कर दिया। इन ट्वीट्स में उन्होंने उनके लिए अफवाहे फैलाने वाली खबरों के लेकर गुस्सा निकाला। उसके बाद उन्होंने कहा कि वे अपना ट्विटर अकाउंट डिलिट कर रहे हैं। उन्होंने आखिरी ट्वीट में किया था कि वे अब और ज्यादा ट्वीट नहीं करेंगे। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपना अकाउंट दोबारा से एक्टिवेट किया। पुलकित सम्राट ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी खबरों पर नाराजगी जताने के बाद सोशल साइट ट्विटर पर अपना अकाउंट बंद किया था।
32 साल के अभिनेता हाल में अपनी पत्नी श्वेता रोहिरा से अलग होने और अभिनेत्री यामी गौतम से अपनी कथित नजदीकियों के लिए चर्चा में थे। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘मुझे बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता। कोई फर्क नहीं पड़ता। समझे। जिस दिन हम इनपर ध्यान देना बंद कर देंगे, हम मजबूत बन जाएंगे, नहीं तो हम कमजोर लगेंगे। अब और ट्वीट नहीं।’ इसके बाद अभिनेता ने अपने आखिरी ट्वीट में लिखा, ‘‘और कर दिया। आपके प्यार और समर्थन के लिए आप सबका शुक्रिया। यह आभासी दुनिया अच्छी है लेकिन इतनी भी अच्छी नहीं है।’’
Read Also: फोटो जर्नलिस्टों पर भड़के junooniyat एक्टर पुलकित सम्राट, किया अपशब्दों का प्रयोग- देखें Photos
बता दें, इससे पहले जून में पुलकित का मीडियाकर्मियों के साथ झगड़ा हो गया था। पुलकित और यामी गौतम ने अपनी मूवी जुनूतियत का प्रमोशन कर मुंबई लौट रहे थे तभी फोटो जर्नलिस्टों ने इस खूबसूरत कपल को अपने कैमरे मैं कैद करना चाहा लेकिन इससे पहले ही वे मीडिया पर बौखला गए। फोटोग्राफर्स ने जैसी ही पुलकित और यामी को कैमरे में कैप्चर करना चाहा वे गुस्से से लाल हो गए और फोटो जर्नलिस्टों को उनकी फोटोज निकालने के लिए साफ तौर पर मना कर दिया था। इतना ही नहीं जिन फोटोग्राफर्स ने फोटो ने लीं उनसे फोटोज को डिलीट करने को कह डाला था। लेकिन इतना सब होने के बाद जब मीडिया ने इसकी वजह पूछी तो उन्होंने अपशब्दों का इस्तेमाल किया और अपना बैग उन पत्रकारों पर फेकने लगे गए थे।
