Pawan Singh Bhojpuri Song:अभिनेता पवन सिंह और अभिनेत्री अक्षरा सिंह की पहचान भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सफल कलाकारों के तौर पर है। इन दोनों ने इस इंडस्ट्री को अब तक कई सारी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। हाल ही में इन दोनों की फिल्म का एक गाना इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हुआ है। इस गाने को लंदन में शूट किया गया है। लंदन की सड़कों पर पवन और अक्षरा का डांस धमाल लोगों को काफी पसंद आ रहा है। यूट्यूब पर इस वीडियो को अब तक कई लोगों ने देखा है।

वीडियो को देखने के बाद लोगों ने पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जमकर तारीफ की है। ‘लॉकर में जवानी’ गाना यूट्यूब पर यशी म्यूजिक नाम के चैनल पर बीते 1 अक्टूबर को अपलोड किया गया है। यह गाना अभी इंटरनेट पर छाया हुआ है। दरअसल ‘लॉकर में जवानी’ गाना दोनों कलाकारों की फिल्म ‘मां तुझे सलाम’ का है।

देखें वीडियो:

पहले इस गाने का ऑडियो भी ट्यूब पर शेयर किया गया था। उस वक्त भी सोशल मीडिया पर यह काफी वायरल हुआ था। इस गाने का वीडियो यूट्यूब पर आते ही लोगों की दीवानगी काफी बढ़ गई है। फिल्म इंडस्ट्री के इन दोनों कलाकारों की फैन फॉलोईंग काफी ज्यादा है। लंदन की सड़कों पर अपने चहेते स्टार के बेहतरीन डांस को देखकर इन कलाकारों के प्रशंसक काफी उत्साहित हो गए हैं।

आपको बता दें कि फिल्म ‘मां तुझे सलाम’ के निर्देशक असलम शेख हैं और जबकि फिल्म को प्रोड्यूस किया है अभय सिन्हा और समीर अफताब ने। इस फिल्म को बीते 10 अगस्त को रिलीज किया गया था। यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी।