टीवी के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss) में आए दिन कंटेस्टेंट के बीच जमकर बवाल हो रहा है। शो में हर दिन नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। शो में दिखाई दे रहे लव ट्रायंगल को लेकर भी जमकर बवाल हो रहा है। जहां सुंबुल (sumbul touqeer khan) और शालीन भनोट( shalin bhanot) की नजदीकियां शो में पहले दिन से बढ़ रही है। दोनों बेशक एक-दूसरे को दोस्त कहते हैं लेकिन सुंबुल की तरफ से शालीन के लिए लोगों को दोस्ती से ज्यादा ही दिखा है। वहीं सलमान खान ने इस वीकेंड के वार में कहा है कि सुबुंल, शालीन से ‘ऑबसेस्ड’ हैं। अब इस पर सुंबुल के को-स्टार मानस्वी वशिष्ठ एक्ट्रेस के सपोर्ट में उतरे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए सलमान खान (Salman Khan) पर तंज कसा है।

सुंबुल तौकीर के सपोर्ट में आए उनके को-स्टार

सुंबुल के सपोर्ट में मनस्वी ने इंस्टा स्टोरी ( Instagram Story) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘मुझे नेशनल टीवी पर एक सिंपल लड़की के कैरेक्टर का हनन होता देख दुख हो रहा है। मैंने सुंबुल के साथ काम किया है और वो काफी सेंसिबल और ईमानदार हैं। मैं बिग बॉस का यह सीजन देख रहा हूं और ये देखकर गुस्सा आता है कि हर कोई सुंबुल के कैरेक्टर पर अटैक कर रहा है। कोई भी सुंबुल के लिए स्टैंड नहीं ले रहा है।’

सलमान खान पर कसा तंज

एक्टर ने आगे लिखा कि ‘ये सब कुछ बहुत बेहूदा है। आप दुनिया को बता रहे हो अगर एक लड़की नहीं बोलती है तो इसका मतलब नहीं होता है। लेकिन फिर आप क्यों एक महिला पर आरोप लगाा रहे हो कि वो ओब्सेस्ड है और किसी शख्स के प्यार में है। जबकि सुंबुल ने खुद अभी तक इस बारे में कुछ नहीं कहा है। आप क्यों सुंबुल के साथ ऐसा कर रहे हो? बस इसलिए क्योंकि आप सोचते हो कि वो कमजोर है? ये दयनीय है।’

सुंबुल के पिता ने कही यह बात

वहीं एक्ट्रेस के पिता ने हाल ही में ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि सुंबुल और शालीन में सिर्फ दोस्ती का रिश्ता है। सुंबुल के लिए दोस्ती का मतलब सिर्फ दोस्त है। वह लड़का या लड़की देखकर फैसला नहीं लेती। वह बिन मां के बढ़ी हुई हैं। वह आज भी मेरी गोदी में मेरा हाथ थामे बैठी रहती है। वह एक मां, बाप और दोस्त सब मुझ में ही देखती हैं।