बॉलीवुड एक्टर कमाल आर. खान उर्फ केआरके अक्सर ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं। वह लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखते नजर आते हैं। वहीं अब केआरके ने अमृतसर के अजनाला पुलिस स्टेशन पर अमृतपाल सिंह के समर्थकों द्वारा किए गए हमले पर ट्वीट किया है। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस मुद्दे पर पोस्ट किया है। कंगना ने गैर- खालिस्तानी सिखों को एक बड़ी सलाह दी है।

केआरके ने ट्वीट कर क्या लिखा

कमाल राशिद खान ने पंजाब की घटना पर ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘जब एक रिपोर्टर ने अमृतपाल सिंह से पूछा कि वह खालिस्तान की बात क्यों कर रहे हैं? तो उन्होंने जवाब दिया अगर बागेश्वर धाम जैसा कोई बाबा कह सकता है कि वह भारत को हिंदू राष्ट्र बना देगा तो मैं खालिस्तान की बात क्यों नहीं कर सकता? केआरके ने आगे लिखा कि कहावत है, जब बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से आए।’

इसी के साथ केआरके और ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘जब एक रिपोर्टर ने अमृतपाल सिंह से कहा कि उनका अंत भिंडरा वाले जैसा हो सकता है, तो उन्होंने जवाब दिया मौत से क्या डरना। हर किसी को एक दिन जरूर मरना है। किसी को आज, किसी को कल और किसी को परसो। मुझे मौत का खतरा नहीं है। मेरी जगह कोई और कहो। यानी वह भविष्य के लिए पूरी तरह से तैयार है।’

कंगना रनौत ने दी गैर- खालिस्तानी सिखों को सलाह

वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने लिखा कि ‘पंजाब में जो कुछ भी हो रहा है, मैंने दो साल पहले भविष्यवाणी की थी। मुझ पर कई मामले दर्ज किए गए थे। मेरे खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। मेरी कार पर पंजाब में हमला किया गया था, लेकिन वही हुआ ना जो मैने कहा था,पर अब समय आ गया है जब गैर-खालिस्तानी सिख अपनी पोजिशन और इरादों को क्लीयर करें।’

कंगना ने आगे लिखा कि ‘भारत सरकार द्वारा खालिस्तानियों को आतंकवादी घोषित किया जा चुका है यदि आप संविधान में विश्वास रखते हैं तो आपको इस पर अपनी स्थिति के बारे में कोई संदेह नहीं होना चाहिए।’

दो साल पहले कंगना ने क्या कहा था

बता दें कि दो साल पहले जब किसान बिल की विरोध किया जा रहा था तो कंगना रनौत ने किसानों को आतंकवादी और खलिस्तानी कहकर बुलाया था। कंगना के इस पोस्ट पर खूब विवाद हुआ था।

कई शहरों में उनके खिलाफ शिकायतें दर्ज की गई थीं। यही नहीं जब कंगना पंजाब पहुंची थीं तो उनकी कार को घेर लिया गया था।