Kartik Aryana  And Sara Ali Khan: कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के बीच अफेयर की खबरें मीडिया में चोरों से फैल रही हैं। दोनों की साथ की कई तस्वीरें मीडिया में आईं जिनसे इस अफवाह को और हवा मिलती रही। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर दोनों की एयरपोर्ट से लेकर डिनर के वक्त स्पॉट किया जाता है। वहीं अब मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक आर्यन ने पैपराजी को सारा के साथ कोई भी फोटो नहीं लेने की अपील की है। कार्तिक आर्यन का कहना है कि उनको उनके काम से ज्यादा जाना जाए।

मुंबई मिरर के मुताबिक कार्तिक फिल्म फोटोग्राफर्स से इस बात की अपील की है कि उनकी फोटो सारा के साथ ना उतारीं जाएं। उनका कहना है कि जब काम के आलावा वह और सारा साथ निकलते हैं तब ही फोटोग्राफर्स उनकी तस्वीरें उतारें। कार्तिक चाहते हैं कि उन्हें उनके काम से जाना जाए ना कि सारा के बॉयफ्रेंड के नाम से।

सारा अली खान एक टॉक शो में कह चुकी हैं कि कार्तिक आर्यन पर उनका क्रश है। इसके बाद से ही दोनों की अफेयर की खबरें फैलने लगी थीं। वहीं सारा के साथ कार्तिक की अफेयर की खबरें लव आज कल के सीक्वल शूटिंग के वक्त शुरू हुई थी। खबर यह भी थी कि कार्तिक सारा अली खान की फिल्म कुली नंबर वन के सेट पर बैंकॉक पहुंच गए थे।

फिलहाल लव आज कल फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म वैलेंटाइन डे के दिन 14 फरवरी 2020 को रिलीज होगी। इसके साथ ही आर्यन पति पत्नी और वो के साथ ही दोस्ताना 2, भूल भुलैया सहित कई प्रोजेक्ट से जुड़े हैं। सारा की बात करें तो वरुण धवन के साथ वह कुली नंबर 1 में व्यस्त हैं।