अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट की शादी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। खबरों के मुताबिक दोनों मुंबई में शादी करने वाले हैं। इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता कमाल आर. खान (KRK) ने रणबीर कपूर की शादी के बहाने तंज कसा है।
कमाल आर खान ने ट्विटर पर लिखा कि “रणबीर-आलिया की शादी में शिरकत करने वालों के लिए चेतावनी- अगर वहां कहीं आटा पड़ा हो, तो उसको चखने की गुस्ताखी ना करें”। इससे पहले ट्विटर पर KRK ने एक पोल किया था कि “रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अगले हफ्ते शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। क्या आपको लगता है, वे हमेशा साथ रहेंगे?”
इस पोल के नतीजों को शेयर करते हुए KRK ने लिखा कि “सर्वे का नतीजा ये रहा – 46 फीसदी लोगों को लगता है कि रणबीर-आलिया की शादी ज्यादा दिन नहीं चलेगी। अब सवाल यह है कि लोगों को ऐसा क्यों लग रहा है? यह समझ नहीं आ रहा है।” सोशल मीडिया पर लोग KRK के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
परितेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आटा तो कोई वैसे भी नहीं चखता है, कभी सुना है क्या किसी को आटा चखते हुए?’ राहुल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘वहां तो डिनर में सबको यही मिलेगा।’ बिचित्रा के राहुल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘तुमको शादी का कोई कार्ड नहीं मिला तो आटा भी नहीं चख पाओगे, अपने ही घर का आटा चख लो।’
सुनील शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि लगता है कि ‘वो आटा तुमने ही सप्लाई किया है।’ धीरेन्द्र सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इधर देखो, बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना बना जा रहा है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘KRK पहले उनकी शादी तो होने दो, बाद में तुम उनको अलग करवाना।’
कुछ यूजर्स ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी पर किए गये पोल को लेकर KRK पर नाराजगी व्यक्त की है। लोगों ने KRK को जवाब देते हुए लिखा कि ये उनकी जिंदगी है, वे कब तक एक दूसरे के साथ रहेंगे, इससे तुम्हारा कोई लेना देना नहीं है।