बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) उर्फ केआरके सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। केआरके आए दिन कोई न कोई ट्वीट या पोस्ट शेयर करके सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में केआरके ने वरिष्ठ पत्रकार सुधरी चौधरी पर तंज कसते हुए ट्विटर पर उनका एक वीडियो शेयर किया। जिसमें पहले सुधीर चौधरी तबलीगी ज़मात के 24 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी देते दिख रहे हैं। वहीं अगले ही पल वो ज़ी न्यूज की टीम के 29 सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की बात कह रहे हैं। इस क्लिप के साथ केआरके ने ट्विटर पर लिखा, ‘सुधीर चौधरी बहुत ईमानदार शख्स हैं…।’
Sudhir chaudhry is very honest person. Watch it. pic.twitter.com/6FmpnFa9t1
— KRK (@kamaalrkhan) May 19, 2020
एक्टर के इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने तरह -तरह के कमेंट करना शुरू कर दिया। जहां कई यूजर्स उनके इस तंज से इत्तेफाक रखते दिखे, तो कई ने उनको ट्रोल किया। इस मामले पर केआरके के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए एक शख्स ने लिखा, ‘ये तो होना ही था।’ वहीं एक अन्य यूजर ने रीट्वीट किया, ‘इसे कहते हैं कर्मा जब एक इंसान अपने आप को भगवान समझने लगता है तब ऐसा ही होता है।’ वहीं एक और यूजर ने लिखा, ‘कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं फेलाते हुए नहीं पाए गए बात को समझिए।
गौरतलब है कि ये पहला मौका नहीं हैं जब केआरके ने वरिष्ठ पत्रकार पर तंज कसा है, वो इससे पहले भी ट्वीट कर उन्हें निशाना बना चुके हैं। हाल ही में केआरके ने सुधीर को लेकर एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘कोरोना के बंगाल में तक़रीबन 1000 मरीज़ हैं और गुजरात में तक़रीबन 6000 मरीज हैं! लेकिन ‘सुधीर चौधरी’ भाई की मानें तो गुजरात में चिंता की कोई बात नहीं है! लेकिन ‘बंगाल’ में हालात बहुत ख़राब हैं! सुधीर भाई इतने सालों के बाद मुझे पता चला कि आप कितने सच्चे इंसान हो!’
बता दें केआरके अपने यूट्यूब चैनल पर फिल्मों के रिव्यू करने के लिए जाने जाते हैं। केआरके मूवी रिव्यूज करते वक्त फिल्ममेकर्स और एक्टर्स को जमकर खरी-खोटी सुनाते दिखाई देते हैं। वहीं ट्विटर पर केआरके आए दिन मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए भी दिखाई देते हैं। कुछ वक्त पहले उन्होंने एक ट्वीट के जरिए लॉकडाउन में सरकार के आयोजन पर हमला बोला, जिसके बाद लोगों ने उन्हें जमकर लोग ट्रोल किया।