बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान ने टेलीकॉम कंपनी एयरटेल को लेकर मुंबई पुलिस से शिकायत की है। एक्टर ने किसी फ्रॉड की आशंका से मुंबई पुलिस और एयरटेल इंडिया को टैग करते हुए लिखा कि एयरटेल ने मेरे नंबर को डिसकनेक्ट कर दिया है और सभी बैंक अकाउंट ओटीटीपी और मैसेज सेवा को ब्ल़ॉक कर दिया है।
एक्टर के इस ट्वीट के घंटों बाद टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने भी जवाब दिया। एयरटेल ने लिखा कि पहले आपको पहले के सभी बकाए चुकाने होंगे। एयरटेल ने ट्वीट किया, नमस्ते केआरके हमारी टीम आपसे संपर्क करने की कोशिश कर रही है। आपको सरकार के अनिवार्य एमएनपी प्रक्रिया के तहत सूचित किया जाएगा। आपको पहले के सभी बकाए को चुकाने होंगे।
बता दें कमाल खान ने ये भी लिखा किसी भी तरह की अगर धोखाधड़ी मेरे अकाउंट के साथ होता है तो पूरे घाटे के लिए सिर्फ एयरटेल जिम्मेदार होगा। वहीं अपने एक और ट्वीट में कमाल खान ने लॉकडाउन की वजह से बिल ना भर पाने की असमर्थता जताई और कहा, ‘एयरटेल और वोडाफोन के आउटलेट खुले नहीं हैं। लिहाज मैं बिल नहीं भर सकता। लॉकडाउन के दौरान यह उत्पीड़न है।’
I just want to inform you @MumbaiPolice that @airtelindia disconnected my number and blocked my all bank accounts OTTP and SMS services. This is the effect of #lockdown! If any fraud will happen in my accounts then @airtelindia is fully responsible for the total loss.
— KRK (@kamaalrkhan) May 5, 2020
अब एयरटेल के जवाब पर यूजर्स एक्टर की खूब खिल्ली उड़ा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, चिंता न करें, आपके बैंक खाते खाली हैं। तो वहीं एक अन्य ने एक्टर को टैग करते हुए लिखा, बिल नहीं भरा इसलिए डिसकनेक्ट हुआ..इसे आगे बढ़ाओ। इसके साथ ही एक यूजर ने लिखा कि उसके पास बिल चुकाने के लिए पैसे ही नहीं है।