ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ की शूटिंग के बीच एक्टर की मौत हो गई है। एक्टर कलाभवन नीजू का बेंगलुरु में ‘कंतारा चैप्टर 1’ की शूटिंग के दौरान गुरुवार, 12 जून को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। ऑनमैनोरमा की एक रिपोर्ट के अनुसार, जूनियर आर्टिस्ट के लिए होमस्टे बुक किया गया था, जहां कलाभवन नीजू भी रह रहे थे, अचानक उनके सीने में तेज दर्द हुआ और उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका।
कलाभवन नीजू पिछले 25 सालों से मिमिक्री आर्टिस्ट रहे, उन्होंने दो दशक पहले केरल के मिमिक्री कलाकारों के समुदाय द्वारा आयोजित एक रोड शो के दौरान अपना करियर शुरू किया था। पिछले कुछ सालों में, उन्होंने ‘उन्नी मुकुंदन’, ‘सैजू कुरुप’ और देवा नंदा’ के साथ ‘मलिकाप्पुरम’ जैसी फिल्मों में अपनी सहायक भूमिकाओं के लिए पहचान हासिल की और उन्हें एक्शन फिल्म ‘मार्को’ में भी देखा गया था।
इससे पहले भी जा चुकी है ‘कांतारा’ फिल्म से जुड़े लोगों की जान
ये पहली बार नहीं है कि ‘चैप्टर चैप्टर 1’ शूटिंग के दौरान किसी एक्टर की जान गई है। ठीक एक महीने पहले भी इस फिल्म की शूटिंग लोकेशन के पास एक जूनियर आर्टिस्ट कपिल की नदी में डूबने से मौत हो गई थी। फिल्म की टीम ने बताया था कि लंच ब्रेक में जूनियर आर्टिस्ट सौपर्णिका नदी में तैरने गया था और इसी दौरान तेज बहाव के कारण पानी में बह गया। बाद में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और स्थानीय लोगों व फायरफाइटर डिपार्टमेंट की मदद से एक्टर का शव बरामद किया गया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
पलटी थी एक्टर्स की बस
इससे पहले भी फिल्म के सेट पर टेंशन का माहौल पैदा हो गया था। जूनियर आर्टिस्ट को शूटिंग लोकेशन पर ले जा रही बस पलट गई थी, हालांकि उस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई थी, लेकिन फिल्म की शूटिंग पर इसका असर पड़ा था।
जब से फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है, तब से कोई ना कोई हासदा हो रहा है। जिसके कारण फिल्म की शूटिंग टालनी भी पड़ रही है। कभी भारी बारिश से शूट लोकेशन पर पानी भर जाता है तो कभी आंधी तूफान में सेट बर्बाद हो जाता है। इसके साथ ही मेकर्स पर वन विभाग ने इकोसिस्टम को बाधित करने का आरोप भी लगाए हैं। बता दें कि ये फिल्म 2 अक्टूबर 2026 को रिलीज होने वाली है।