द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma) का यह हफ्ता काफी मजेदार होने वाला है। शो पर इस वीकेंड जहां सुरों के जादूगर उदित नारायण शानदार एवरग्रीन गानों के साथ अपने मजेदार बातों से हंसाते नजर आएंगे वहीं दूसरे दिन मशहूर एक्टर गोविंदा भी अपनी पत्नी के साथ शो पर बतौर मेहमान शिरकत करेंगे। वहीं गोविंदा (Govinda) की बेटी टीना आहूजा भी साथ में नजर आएंगी। मौका होगा टीना के नए सॉन्ग एल्बम ‘मिलो ना तुम’ के प्रोमोशन का। प्रोमोशन के लिए शो पर परिवार के साथ पधारे गोविंदा मंच पर शादी रचाते नजर आएंगे। यह बात बिल्कुल पक्की है। लेकिन जिसके साथ वह फिर से शादी रचाने का काम करेंगे वह उनकी पत्नी सुनीता ही होंगी।

कपिल शर्मा के मंच पर एक बार फिर गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता आहूजा की मांग में सिंदूर भरते नजर आएंगे। गोविंदा के पत्नी की मांग में सिंदूर भरने की तस्वीरें सामने आई हैं। इस दौरान गोविंदा अपनी फिल्मों के कई गानों पर पत्नी संग डांस करते नजर आ रहे हैं और सेट पर 90 के दशक का माहौल रचने का काम करेंगे। साथ ही वह अपनी कई मजेदार बातों से लोगों का मनोरंजन करते नजर आएंगें।

पत्नी के साथ डांस करते गोविंदा।
शो में कपिल शर्मा के साथ डांस करते गोविंदा और सुनीता।
फैंस संग पत्नी सुनीता के साथ डांस करते गोविंदा।