फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। एक्टर और डायरेक्टर श्रीनिवासन का निधन हो गया है। उनके निधन की खबर से फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। उन्होंने शनिवार, 20 दिसंबर को 69 वर्ष की आयु में आखिरी सांस ली। खबरों के अनुसार, वह लंबे समय से इलाज करा रहे थे। श्रीनिवासन का अंतिम संस्कार 21 दिसंबर को सुबह 10 बजे उनके आवास परिसर में किया जाएगा।
श्रीनिवासन ने अभिनय के साथ-साथ निर्देशन के क्षेत्र में भी अपनी अलग पहचान बनाई थी। उनके काम को दर्शकों और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने हमेशा सराहा। उनके जाने से मनोरंजन जगत को एक बड़ा नुकसान हुआ है।
कई कलाकारों और प्रशंसकों ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को याद किया। श्रीनिवासन का एर्नाकुलम के त्रिपुनिथुरा स्थित एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। वे काफी समय से बीमार थे। दक्षिण भारतीय अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन, रजनीकांत, ममूटी समेत कई सितारों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, ‘सर्वकालिक महानतम अभिनेताओं, लेखकों, निर्देशकों और निर्माताओं में से एक को अलविदा। उनकी आत्मा को शांति मिले।’
यह भी पढ़ें: ‘अगर कोई और एक्टर होता तो शायद…’, रणवीर सिंह के ‘धुरंधर’ के किरदार को लेकर राकेश बेदी बोल गए बड़ी बात
रजनीकांत ने जताया शोक
एक वॉइस मैसेज में रजनीकांत ने कहा, “यह जानकर दिल टूट गया कि मेरे प्यारे दोस्त श्रीनिवासन अब हमारे बीच नहीं हैं। वे फिल्म इंस्टीट्यूट में मेरे सहपाठी थे, जहाँ मैंने पढ़ाई की थी। वे एक बेहतरीन अभिनेता और असाधारण व्यक्ति थे। उनकी आत्मा को शांति मिले।” इनके अलावा अभिनेता-निर्माता ममूटी, श्रीनिवासन को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उनके आवास पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें: सुबह 4 बजे तक जागकर धर्मेंद्र ने शूट किया था आखिरी फिल्म Ikkis का गाना, कोरियोग्राफर ने सुनाया किस्सा
दुलकर सलमान भी दी श्रद्धांजलि
दुलकर सलमान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर लिखा, “एक सिनेमाई दिग्गज। मलयालम सिनेमा में सबसे बड़े योगदानकर्ताओं में से एक। एक ऐसा व्यक्ति जिसे मैं परिवार की तरह मानता था और जिसके साथ मुझे स्क्रीन शेयर करने का सौभाग्य मिला। श्रीनी अंकल, आपकी रोशनी हमेशा अमर रहेगी। विमला आंटी, विनीत, ध्यान और पूरे परिवार के लिए प्रार्थना और शक्ति।”
