Dharmendra: हिंदी सिनेमा के नायक धर्मेंद्र अब तक कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं। धर्मेंद्र जितनी बड़ी शख्सियत हैं उतना ही बड़ा उनका दिल है। वहीं धर्मेंद्र को सादगी से जीवन यापन करना बेहद पसंद है। हाल ही में धर्मेंद्र ने अपनी एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बेहद सिंपल वीडियो शेयर करते हुए धर्मेंद्र अपने फैन्स को खास मैसेज देते दिख रहे हैं। वीडियो में धर्मेंद्र सादा ग्रामीण जीवन जीते दिख रहे हैं।

धर्मेंद्र ऐसे में कहते हैं कि वह गांव वालों की जिंदगी बसरकर रहे हैं। धर्मेंद्र के हाथों में थाली है जिसमें सूखी मेथी दिखाई देती है। धर्मेंद्र बताते हैं कि ये सूखी मेथी तोड़ कर सुखाई है। फिर इसके पराठे बनेंगे और दही के साथ खाएंगे। इस वीडियो को देख कर धर्मेंद्र के फैन्स कहते नजर आ रहे हैं कि इस उम्र में भी इतने फिट धर्मेंद्र की सेहत का राज है कि वह प्योर चीजें खातें हैं।

ज्ञात हो, कुछ वक्त पहले धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने अपने इंस्टाग्राम से एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें वह कहती नजर आई थीं कि आलू प्याज पापा ने भेजे हैं। दरअसल, ईशा देओल ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें उनके हाथ में प्याज नजर आ रहे थे। वह प्याज बिना किसी रसायन की मदद से पैदा हुए थे।

बता दें, धर्मेंद्र इन दिनों खेती बाड़ी में ज्यादा इंट्रस्ट लेने लगे हैं। आए दिन धर्मेंद्र अपने खेतों में खेती करते, पानी डालते और नेचर का खयाल रखते देते हैं। ऐसे में धर्मेंद्र का ये वीडियो सामने आया है जिसे शेयर करते हुए एक्टर एक कैप्शन भी लिखते हैं- ‘वह मेरे दरवाजे पर नॉक कर रहा है, लेकिन मैं उस बूढ़े के लिए दरवाजा नहीं खोलूंगा। अभी तो मैं जवान हूं। जिन्हें जवाब नहीं दे सका, उनके लिए जवाब में मेरा प्यार भरा पैगाम।’

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)