अभिनेता बोमन ईरानी दादा बनकर बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि वह वृद्ध महसूस करने की बजाय दिल से खुद को जवान महसूस कर रहे हैं।
एंबी प्योर के ब्रांड एंबेसडर अभिनेता ने अपने बेटे दानिश और बहू रिया द्वारा पिछले महीने पहले बच्चे का स्वागत किए जाने की खबर को ट्विटर पर साझा किया।
बोमन ने मुंबई से बताया, “अधिकांश लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि दादा बनकर कैसा लग रहा है। मुझे नहीं पता, क्या कहना चाहिए। मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि मैं अब थोड़ा वृद्ध महसूस करने लगा हूं, मेरी दाढ़ी बढ़ गई है। मैं तय नहीं कर पा रहा हूं कि मुझे बुद्धिमानों की तरह लगना चाहिए या मुझे शरारत करना छोड़ देना चाहिए या फिर मुझे अपने आप में खुश रहना चाहिए।”
फिल्म ‘3 इडियट्स’ के अभिनेता का मानना है कि यह बच्चा उनके जीवन में ढेर सारी ऊर्जा और खुशियां लेकर आया है।
उनका कहना है कि वह बैठकर अपने पोते का चेहरा निहारते रहते हैं और वह भी उन्हें निहारता है। उन्होंने इसे बहुत अच्छा अनुभव बताते हुए कहा कि इसका वर्णन नहीं किया जा सकता।