अभिनेता-निर्देशक बी.आई. हेमंत कुमार को यौन उत्पीड़न, आपराधिक इरादे के गंभीर आरोपों के बाद गिरफ्तार किया गया है। हेमंत पर आरोप है कि फिल्म में काम देने के बहाने उन्होंने एक्ट्रेस का यौन उत्पीड़न किया और उसे ब्लैकमेल भी किया। फिलहाल पुलिस इस मामले में हेमंत की गिरफ्तारी के बाद आगे की जांच कर रही है।  

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, हेमंत कुमार ने 2022 में एक्ट्रेस से संपर्क किया था और उसे अपनी फिल्म में लीड रोल प्ले करने का ऑफर दिया था। शुरुआत में फिल्म का टाइटल 3 बताया गया और बाद में इसे बदलकर रिची नाम दिया गया। फिल्म में रोल के लिए एक्ट्रेस के साइन भी लिए गए और उन्हें 2 लाख रुपये देने का वादा किया गया। जिसमें से 60 हजार रुपये एडवांस दे दिए गए।

एक्ट्रेस का कहना है कि हेमंत ने शूटिंग के दौरान उनके साथ दुर्व्यवहार किया और जब उन्होंने उसकी बात मानने से इनकार कर दिया तो उन्हें धमकियां दीं। एक्ट्रेस का आरोप है कि हेमंत ने उनपर रिवीलिंग कपड़े पहनने का दबाव बनाया और अश्लील सीन भी करवाए। कथित तौर पर शूटिंग पूरी होने के बाद भी उनका उत्पीड़न जारी रहा। इसके अलावा एक्ट्रेस का कहना है कि हेमंत ने उन्हें अभद्र अवस्था में शूट किया, फुटेज को एडिट किया और उसका इस्तेमाल कर एक्ट्रेस को ब्लैकमेल करने लगा। उसने सोशल मीडिया पर अपमानजनक और बिना सेंसर किए हुए वीडियो पोस्ट किए, जिससे उसकी निजता का हनन हुआ।

यह भी पढ़ें: ‘बिजनेस के लिए हूं, चैरिटी के लिए नहीं’, करण जौहर ने बताया फिल्में फ्लॉप होने पर नुकसान की भरपाई नहीं करते एक्टर

कथित उत्पीड़न के अलावा, अभिनेत्री ने हेमंत पर पैसों की धोखाधड़ी का भी आरोप लगाया है। एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें पेमेंट के नाम पर एक चेक दिया गया जो बाउंस हो गया।  

यह भी पढ़ें: ‘मोदीकाल का भारत’, सुप्रीम कोर्ट में CJI बीआर गवई पर जूता फेंकने की घटना पर नेहा सिंह राठौर का रिएक्शन