अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी नई तस्वीर शेयर की है। ताहिरा इस तस्वीर में ‘बाल्ड लुक’ (बिना बालों) में नजर आ रही हैं। ताहिरा का नया लुक इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है। अपनी तस्वीर शेयर करते हुए ताहिरा ने एक भावुक मैसेज भी लिखा है। ताहिरा ने लिखा कि ‘हैलो, यह मैं हूं। पुराने लुक से मैं थक चुकी थी तो ये कैसा है? यह खुले रूप से सोचने का एक मौका है जो शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं बाल्ड होऊंगी। मेरा दिल खुशी और आभार के साथ उछल रहा है।’ ताहिरा की यह तस्वीर किमोथेरेपी के बाद की है। ताहिरा कश्यप के इस नए लुक पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कई लोगों ने उनकी प्रशंसा की है और उनकी हौसलाअफजाई भी की है।
बता दें कि ताहिरा ने दो बार कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जंग लड़ी है। ताहिरा ने पिछले साल सितंबर के महीने में एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए ही बताया था कि उनकी राइट ब्रेस्ट में डीसीआईएस का पता चला है। यह कैंसर की पहली स्टेज थी। हालांकि उस वक्त अपना इलाज कराने के कुछ दिनों बाद ताहिरा ने खुद बताया था कि उन्होंने मैस्टेक्टोमी करवा ली है और वो बिल्कुल ठीक हो गई हैं। लेकिन इसके बाद उसी साल नवंबर के महीने में दोबारा ताहिरा को ब्रेस्ट कैंसर होने की बात सामने आई थी। उस वक्त ताहिरा ने बताया था कि मेरी कीमोथेरिपी के 12 सेशन होने हैं। ताहिरा ने उस वक्त भी गजब का हौसला दिखाते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा था कि ‘मैं आधी लड़ाई जीत चुकी हूं। आधी मैं उन सभी के साथ लड़ना चाहती हूं, जो इससे गुजर रहे हैं। मजबूत बनो, हम इससे उभरेंगे।’
बहरहाल आपको बता दें कि ताहिरा कश्यप के पति आयुष्मान खुराना भी इस मुश्किल वक्त में अपनी पत्नी के साथ हमेशा खड़े रहे हैं। आयुष्मान खुराना ने अपनी पत्नी की अच्छी सेहत के लिए करवाचौथ का व्रत भी रखा था। वर्क फ्रंट की बात करें तो आयुष्मान खुराना की दो फिल्में ‘अंधाधुंध’ और ‘बधाई हो’ पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई थीं।
