Arjun Kapoor: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर मलाइका अरोड़ा ( Malaika Arora) के साथ अफेयर को लेकर काफी दिनों से मीडिया की सुर्खियां बने हुए हैं। मलाइका के साथ कई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर वह ट्रोल हो चुके हैं। इस बीच अर्जुन कपूर एक बार फिर ट्रोल के निशाने पर आ गए हैं। ट्रोल करने वाले ने अर्जुन कपूर से उनकी दिवंगत सौतेली मां श्रीदेवी (Sridevi) के साथ रिश्तों को लेकर सवाल किया है। ट्रोल के ऐसे सवाल पर अभिनेता काफी भड़क गए।

यूजर ने ट्वीट किया- ‘आप अपनी सौतेली मां से सिर्फ इसलिए नफरत करते थे क्योंकि आपके पिता ने आपकी मां को छोड़ दिया था। आप अब उस महिला के साथ डेट कर रहे हैं जो आपसे 11 साल बड़ी है। जिसका एक बेटा भी है। डबल स्टैंडर्ड क्यों अर्जुन कपूर।’

सवाल पूछने वाले यूजर को भी अर्जुन कपूर ने जवाब दिया है। अर्जुन ने लिखा- “मैं किसी से नफरत नहीं करता कुसुम। हमने एक गरिमापूर्ण दूरी बनाए रखी, अगर मैं ऐसा करता तो अपने पिता जान्हवी और ख़ुशी के लिए संवेदनशील समय में उनके साथ नहीं होता … जज करना आसान होता है, जरा सोचो। आप वरुण धवन की प्रशंसक हो। आपने उनकी डीपी लगाई हुई है तो मुझे यह बताना चाहिए कि उस डीपी और उनके चेहरे के साथ नकारात्मकता न फैलाएं।”

अर्जुन के इस जवाब के बाद लड़की ने माफी मांगते हुए ट्वीट किया- ‘अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाया हो तो मांफी चाहूंगी। मेरा मतलब किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं था। एक्सट्रीमली सॉरी। यह मेरी सिर्फ एख राय थी। मैं आपके खिलाफ नहीं हूं।’ हालांकि मांफी मांगने के बाद अर्जुन यूजर को मांफ कर दिया।

यूजर के ट्वीट का स्नैप शॉट।

इस बीच वरुण धवन ने भी मामले को संभालते हुए ट्वीट किया, ‘मैं खुश हूं कि कुसुम तुमने माफी मांग ली है। अर्जुन परेशान नहीं है। तुम बस अपने जीवन जीने की कोशिश करो। मैं हमेशा कहता हूं अर्जुन कपूर के पास बड़ा दिल है। मैं अपने किसी भी फैंस से नहीं चाहूंगा कि वह किसी भी एक्टर के बारे में ऐसी बातें करें’

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)