कोरोना काल में मजदूरों, गरीबों की हालत और उनके सामने आए आर्थिक संकट को लेकर कई लोग सोशल मीडिया पर सरकार की आलोचनाएं कर रहे हैं। विपक्ष भी सरकार की नीतियों पर सवाल उठा रहा है। इसी संदर्भ में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधा गया था। 6 मई को किए गए इस ट्वीट में नरेंद्र मोदी को अब तक का सबसे कमजोर प्रधानमंत्री बताया गया है। ट्वीट में लिखा था, ‘नरेंद्र मोदी अब तक के सबसे कमज़ोर प्रधानमंत्री हैं।’
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के इस ट्वीट को एक्टर अनुपम खेर ने जोक करार दिया और कहा कि ये तो 1 अप्रैल को भी फिट नहीं बैठता है। अनुपम खेर ने कांग्रेस के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘चल….. झूठे कहीं के!! ये जोक तो 1 अप्रैल वाले दिन भी फ़िट नहीं बैठता।’
अनुपम खेर के इस ट्वीट पर कई लोगों ने नाराजगी जताई और उन्हें ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने लिखा, ‘जिसकी पूरी जिंदगी ही दुनियां से जुमलेबाजी करने में गुजरी हो उनके चेलों के मुंह से यह अप्रैल वाली बात शोभा नही देती चचा। एक अन्य ने लिखा, सर आप जैसे अंधभक्तों को बेवकूफ बनाने के लिए किसी खास दिन की ज़रूरत नहीं। मोदीजी के शासनकाल का हर दिन आपके लिए 1 अप्रैल ही है।
एक यूजर ने अनुपम खेर को जवाब देते हुए लिखा, सही कहा अनुपम जी आपने। क्योंकि वह तो हमेशा झूठ बोलने वाले 2014 के बाद के नेता हुए। एक अन्य ने लिखा, इतने कमजोर हैं क्या जो 1 अप्रैल वाले दिन भी फिट नहीं बैठते हैं।
चल….. झूठे कहीं के!! ये जोक तो 1st April वाले दिन भी फ़िट नहीं बैठता। https://t.co/mD5GE9EnCH
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 19, 2020
इसके साथ ही एक और यूजर ने कहा, आपको तो पक्का लगी भी और फिट भी बैठा है। एक ने लिखा- सही बात बाकि दिन ये जोक नहीं फैक्ट है।