मशहूर दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान अपने जमाने की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक थीं। उनके बहुत सारे फैंस थे और उनके सबसे बड़े प्रेमियों में से एक 90 के दशक के अभिनेता दीपक पाराशर थे। वो अपनी बेहतरीन एक्टिंग, शानदार लुक और व्यक्तित्व के लिए जाने जाते थे और अमिताभ बच्चन को कड़ी टक्कर देते थे। दीपक ने 1976 में मिस्टर इंडिया का खिताब भी जीता था, लेकिन वो अपनी मां को जीनत के साथ अपने रिश्ते के बारे में नहीं मना पाए।
19 साल की उम्र में जीनत अमान ने भी मिस एशिया पैसिफिक पेजेंट जीता था। बचपन से ही उन्हें सिनेमा और डांस से अलग लगाव था और 1971 में उन्होंने देव आनंद के साथ ‘हरे राम हरे कृष्णा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। दूसरी तरफ दीपक ने जीनत के साथ ‘इंसाफ का तराजू’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया और कई हिट फिल्में बनाईं। उनकी फिल्म निकाह (1982) ने भी उन्हें काफी सफ़लता दिलाई और इस दौरान कथित तौर पर वे और जीनत एक दूसरे को डेट कर रहे थे। उनके लिए उनका प्यार बेशुमार था, लेकिन उनकी मां इस रिश्ते के खिलाफ थीं।
टाइम्स नेटवर्क को दिए एक इंटरव्यू में दीपक ने इस बात का खुलासा किया था। उन्होंने कहा था, “जीनत अमान और मैं दोस्त थे और हम अपने सुख-दुख एक साथ साझा करते थे। हम दिन-ब-दिन करीब होते गए लेकिन मेरी मां ने इस पर विराम लगा दिया। उन्होंने कहा, ‘अगर तुम उससे शादी करोगे तो सफल नहीं हो पाओगे,’ इसलिए मैं दुविधा में था।”
जीनत की टॉप फिल्मोग्राफी में ‘सत्यम शिवम सुंदरम’, ‘डॉन’, ‘कुर्बानी’, ‘यादों की बारात’, ‘लावारिस’, ‘दोस्ताना’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘धरम वीर’ और ‘हम किसी से कम नहीं’ जैसे कुछ नाम शामिल हैं। दीपक, जीनत से प्यार करने लगे थे, लेकिन एक समय ऐसा आया जब उन्होंने खुद को रोक लिया।
दीपक ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “ऐसा इसलिए था क्योंकि उसकी लाइफ में बहुत कुछ चल रहा था और उसे अकेला छोड़ दिया जाना चाहिए था। हमने इस बारे में कुछ बातचीत की और उसने मुझे बताया कि वह इस बारे में श्योर नहीं थी क्योंकि वो केस लड़ रही थी और संजय खान के साथ अपने खराब रिश्ते के बाद खुद को बर्बाद महसूस कर रही थी।”
जो लोग नहीं जानते, उनके लिए जीनत एक ऐसी अभिनेत्री थीं, जिन्होंने किसी भी पुरुष को अपने घुटनों पर ला दिया। हालांकि, वो प्यार में मामले में उनकी किस्मत अच्छी नहीं रही।
