बॉलिवुड अभिनेता अली फजल को उनकी जबरदस्त एक्टिंग और अंदाज के लिए जाना जाता है। वहीं अभिनेता पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान और नाराज हैं। दरअसल कुछ महीनों में उन्होंने अपनी मां और नाना दोनों को खो दिया है। जिसके दर्द से वो अब तक उबर नहीं पाए है। इसी बीच वो मक्का और मदीना की यात्रा पर गए, जहां वो भावुक हो गए। इसी दौरान का एक वीडियो उन्होंने शेयर की किया है। दूसरी तरफ यूजर हमेशा ही सिलेब्स को ट्रोल करने का मौका तलाशते रहते हैं। वहीं जब अली फजल का वीडियो देख एक यूजर ने ट्रोल किया तो उन्होंने उसे करारा जवाब दिया।

अली फजल ने हाल ही में अपनी हॉलिवुड मूवी ‘Kandahar’ की शूटिंग पूरी की है। शूटिंग पूरी करने के बाद वो घूमने निकल पड़े। इसी दौरान वो मक्का और मदीना पहुंचे। इसी ट्रिप का एक वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। गौरतलब अली ने साल 2020 में मां और 2021 में अपने नाना का को खोया था, जिसके बाद वो काफी टूट गए थे।

इसी के साथ अली फजल में अपने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है ‘मदीना और फिर मक्का। मेरी शूटिंग खत्म करने का क्या शानदार तरीका है। मैं कई मायनों में वास्तव में धन्य हूं। ये अम्मा और नाना के लिए था। उन्हें खोने का दर्द कभी खत्म नहीं होगा… हीलिंग का कोई जवाब नहीं है। तलाश है। हम पता कर लेंगे, लेकिन मैंने प्रार्थना की और आसपास के सभी लोगों के लिए प्रार्थना की। परिवार, दोस्त और सभी लोग, जिन्हें प्यार की जरूरत है’।

अली के कैप्शन से साफ समझ आता है कि वो काफी भावुक थे और मक्का-मदीना पहुंचकर उन्हें शांति मिली है। उनके इस पोस्ट को देख अभिनेत्री रिचा चड्ढा ने कमेंट कर लिखा है ‘बहुत खूबसूरत। अच्छा हुआ तुम वहां गए। तुम गॉड चाइल्ड हो और प्रार्थना के लिए शुक्रिया’।

अली फजल के इस वीडियो को उनके कई फैन्स द्वारा खूब पसंद किया गया। वहीं जहां एक तरफ कई लोग उन्हें मक्का-मदीना की यात्रा के लिए बधाई दी तो कई लोगो ने उन्हें ट्रोल करने की भी कोशिश की। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा ‘इस्लाम में ऐक्टिंग हराम थी’। जिसपर एक्टर ने यूजर को मुहं तोड़ जवाब दिया है। उन्होंने कहा, ‘अरे डफर तू इंस्टा पर है। यहां सिर्फ फोटो वीडियो डालते हैं। अक्ल मारी गई है तुम्हारी? अपनी फोन स्क्रीन को देखना बंद करो। सब सेट हो जाएगा देखना’।