बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार इन दिनों छाए हुए हैं, एक तरफ उनकी फिल्में ताबड़तोड़ बिजनेस कर रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी फिटनेस और एक्टिविटी के लिए काफी चर्चा में रहते हैं। रविवार को मुंबई पुलिस की इंटरनेशनल मैराथन में पहुंचे अक्षय ने एक फोटो शेयर किया है। इस फोटो वो में सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) और फेमस डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के साथ नजर आ रहे हैं। फोटो ट्वीट करते हुए अक्षय ने लिखा, टीम सूर्यवंशी, पुलिस आपके पीछे नहीं भागेगी बल्कि आपके साथ भागेगी। अक्षय के इस ट्वीट के बाद उनके फैंस उन्हें फिटेस्ट और फॉरएवर यंग सेलिब्रिटी जैसे नाम से बुला रहे हैं।

अक्षय इन दिनों बुलंदियों के आसमान पर हैं, हाल ही में खबर आई है कि अक्षय कुमार को एक्शन फ्रेंचाइज धूम 4 के लिए कास्ट कर लिया गया है। इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन ने ट्वीट के जरिए दी थी, हालांकि, अभी तक इस पर अक्षय कुमार का कोई रिएक्शन नहीं आया है। इतना ही नहीं इंटरनेशनल मैग्जीन फोर्ब्स की लिस्ट में वो एक मात्र बॉलीवुड सेलिब्रिटी बने जिनका नाम पिछले साल के टॉप पेड एक्टर्स की सूची में शामिल हुआ।

बता दें अक्षय के लिए साल 2019 काफी अच्छा साबित हुआ उनकी एक के बाद एक आईं फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करते हुए रिकार्ड बनाए। पिछले साल की फिल्मों में गुड न्यूज, हाउसफुल 4 और मिशन मंगल जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं।

अक्षय की आने वाली फिल्मों की बात करें तो अक्षय कुमार जल्द ही सूर्यवंशी में भी नजर आने वाले हैं। अक्षय की ये फिल्म इसी साल 27 मार्च को रिलीज होने वाली है। सूर्यवंशी में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में दिखेंगी। फिल्म को मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी बना रहे है। फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनाया गया है। इसके अलावा अक्षय कुमार लक्ष्मी बम में भी दिखाई देंगे, जो इस साल ईद पर सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म राधे से टकराएगी।