पूरा देश इस वक्त कोरोनावायरस जैसी महामारी के संकट से जूझ रहा है। ऐसे में तमाम बॉलीवुड सेलिब्रिटी संकट की इस घड़ी में देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े नजर आ रहे हैं। हाल ही में खबर आई कि सुपरस्टार आमिर खान राशन के पैकेट में पैसा डालकर गरीबों को बांट रहे हैं। जिससे की उनकी मदद की जा सके। जैसे ही ये खबर आमिर के कानों तक पहुंची उन्होंने तुरंत ट्वीट कर इस बात का खंडन करते हुए लिखा, ‘दोस्तों, मैं गेहूं की बोरियों में पैसा डालने वाला व्यक्ति नहीं हूँ। या तो ये पूरी तरह से एक झूठी खबर है, या तो जो भी रॉबिन हुड ये कर रहा है वो खुद को सामने नहीं लाना चाहता है! सुरक्षित रहिए।’

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के इस ट्वीट से ये तो कंफर्म हो गया है कि वो गेहूं या अन्य राशन के पैकेट  में पैसा भर  के गरीबों को नहीं  बांट रहे हैं। हालांकि आमिर ने ये भी क्लियर कर दिया कि उन्हें इस बात का पता नहीं हैं कि ये कौन कर रहा है और राशन के पैकेट में पैसा भेजने वाली ये बात सच भी है या नहीं। गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले आमिर से जुड़े करीबी सूत्रों ने बताया था कि लॉकडाउन की घोषणा के बाद आमिर ने पीएम केयर्स फंड, महाराष्ट्र के सीएम रिलीफ फंड, फिल्म वर्कर्स एसोसिएशंस और कुछ एनजीओ में आर्थिक सहायता भेजी थी।

इसके साथ ही उन्होंने अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए काम कर रहे दिहाड़ी मजदूरों के लिए भी मदद पहुंचाई थी। हालांकि, वो अपनी दान की पब्लिसिटी में यकीन नहीं रखते। इसलिए उनके द्वारा दी गई मदद की ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई हैं। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब आमिर ने गुप्त तरीके से लोगों की मदद की है। इससे पहले भी वो गुपचुप दान करते रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने 2013 में उनके शो ‘सत्यमेव जयते’ में नजर आए आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभागियों के परिवारों को सहायता के रूप में 5 करोड़ से अधिक राशि का योगदान दिया था। 2014 में आमिर ने 11 लाख रुपए देकर मामी फिल्म फेस्टिवल का समर्थन किया था। इसके अलावा बिहार उत्तराखंड (2013), (2017), असम (2017) और महाराष्ट्र (2019) में आई जानलेवा बाढ़ के दौरान 25-25 लाख रुपए की मदद की थी।

वहीं इससे पहले कोरोनावायरस के संकट की इस घड़ी में आमिर खान पर चुप्पी साधने को लेकर ट्विटर व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यूजर्स लगातार सवालिया निशान खड़े कर रहे थे। जिसके बाद आमिर के गुप्त दान की बात सामने आई थी।