शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ हाल ही में रिलीज हुई है और बॉक्स ऑफिस पर उसका कलेक्शन संतोषजनक नहीं रहा। हालांकि यह शाहरुख के लिए झटका था, लेकिन इसके बावजूद वह अपना समय मस्ती में काट रहे हैं। शाहरूख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने बेटे अबराम के साथ मुंबई की सड़कों पर खुली कार में घूम रहे हैं। इस वीडियो में अबराम काफी खुश लग रहे हैं और अपने पापा के साथ भरपूर मस्ती कर रहे हैं।
बता दें कि इस वीडियो में शाहरुख खान कार चलाते नज़र आ रहे हैं और अबराम फ्रंट सीट पर खड़ें हैं। ड्राइव के दौरान अबराम अलग-अलग क्यूट रिएक्शन भी दे रहे हैं। शाहरुख के फैन्स के लिए यह नजारा बहुत कमाल का था। इस वीडियो में शाहरुख के फैन्स उनके कार के पीछे दिख रहे हैं। ऐसा ही नहीं वीडियो में कुछ बाइकर्स भी दिख रहे हैं जो अबराम, अबराम चिल्ला रहे हैं।
बता दें कि अबराम शाहरुख के सेरोगेट बेटे हैं और तीनों बच्चों में सबसे छोटे भी हैं। इससे पहले भी अबराम के और भी कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। शाहरुख और अबराम की एक वीडियो पहले भी वायरल हुई थी जिसमें दोनों ओपन कार में ड्राइव पर गए थे। अबराम के क्यूट फेस और भोलेपन का हर कोई दिवाना है और बॉलीवुड सेलिब्रिटिज़ भी उनके साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालते रहते हैं।
21 दिसंबर को शाहरुख की फिल्म ‘जीरो’ रिलीज हुई थी। खबरों में मुताबिक यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा पाई। फिल्म में शाहरुख के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी थीं और इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया था। खबरों के मुताबित इस फिल्म में शाहरुख के रोल को काफी सराहा गया है, लेकिन फिल्म से रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस की उम्मीद की जा रही थी।
