शाहरुख खान हाल ही में पंजाब में नजर आए थे। किंग खान पंजाब में अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग के लिए गए थे। इस फिल्म को इम्तियाज अली डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म का नाम भले ही फाइनल नहीं है लेकिन बता दें कि इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ अनुष्का शर्मा भी हैं। शूटिंग के दौरान दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया में छाई हुई थीं। इस तस्वीर में शाहरुख एक पगड़ी बांधे दिख रहे थे। वैसे शाहरुख खान के फैन्स को बता दें कि आईपीएल शुरू हो चुका है। ऐसे में उन्हें शाहरुख की मजेदार तस्वीरें देखने को मिल सकती हैं।
हाल ही शाहरुख खान गुजरात लायंस और कोलकाता राइडर्स का मैच देखने पहुंचे थे। इस मौके पर उनके साथ छोटे बेटे अबराम भी थे। स्टेडियम में शाहरुख की मौजूदगी का उनके फैन्स ने पूरा फायदा उठाया और खूब तस्वीरें पोस्ट कीं। मैच के दौरान किंग खान के चेहरे पर अलग-अलग एक्सप्रेशन देखने को मिले। एक तस्वीर शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की थी। शाहरुख की शेयर की गई तस्वीर में अबराम की गरदन के पास एक टैटू नजर आया। अबराम ने अपने पापा का टैटू कॉपी किया है। यह उसी तरह का टैटू है जो इन दिनों शाहरुख की गरदन के पास दिख रहा है। शाहरुख ने यह टैटू इम्तियाज अली की अगली फिल्म के लिए बनवाया है।
https://twitter.com/IammohamedSRK/status/850372870626791424
The reasons I love IPL. Congrats @KKRiders ! #AmiKKR always! ? pic.twitter.com/0KTm4cGYN9
— Bilal Siddiqi (@BilalS158) April 7, 2017
https://twitter.com/SRKFC_Russia/status/850432615115083777
https://twitter.com/SRKFC_Russia/status/850430311947268096
https://twitter.com/SRKFC_Russia/status/850421632246194178
https://twitter.com/SRKFC_Russia/status/850419765197897728
https://twitter.com/SRK_rule/status/850575908813520896