देश के किसान नए कृषि बिलों के विरोध में 25 नवंबर से सड़कों पर हैं। किसानों ने दिल्ली आने वाले कई रास्तों को बंद कर दिया है। विभिन्न राजनीतिक पार्टियां किसान आंदोलन का समर्थन कर रही हैं। टीवी डिबेट्स में भी किसान आंदोलन पर खूब चर्चा हो रही है। कल एबीपी न्यूज़ की डिबेट में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और एंकर रुबिका लियाकत में जबरदस्त बहस हो गई।

लाइव डिबेट में आप नेता संजय सिंह बोले,’ आप अडानी की गुलामी कर रही हैं।’ तो रुबिका लियाकत भड़क गईं। इसपर रुबिका लियाकत बोलीं,’आप जिसकी गुलामी कर रहे हैं उसपर बात कीजिए। मैं देश की गुलामी कर रही हूं। मैं हिन्दुस्तान की गुलामी कर रही हूं। मैं सवाल पूछ रही हूं आपकी सरकार ने इस कानून को नोटिफाई क्यों किया ?’ इसके बाद संजय सिंह कहने लगे,’आप मोदी की गुलामी कर रही हैं।’

संजय सिंह को जवाब देते हुए रुबिका लियाकत अपने फोन पर 2017 पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान का आम आदमी पार्टी का ट्वीट दिखाने लगीं। रुबिका बोलीं,’यह देखिए मैं देश को बताती हूं। आम आदमी पार्टी का वेरीफाइड अकाउंट क्या लिखा है, पंजाब आप दे नाल खेती को और efficient(दक्ष) बनाने के लिए प्राइवेट इन्वेस्टमेंट। ये क्या है संजय सिंह, अडानी की वकालत कौन कर रहा था ? आम आदमी पार्टी मतलब रुबिका लियाकत है, किसकी गुलामी करने लगे आप यह क्या लिखा हुआ है।’ इसके बाद संजय सिंह अपने फोन पर दिखाने लगे कि हरियाणा में 100 एकड़ जमीन दी गई।

जबरदस्त बहस के बाद रुबिका लियाकत संजय सिंह से बोलीं,’आप तमीज के दायरे में रहकर मुझसे बात कीजिए, मैं चैलेंज करती हूं आपको आप मेरे सारे अकाउंट्स खंगालिए, मैं चैलेंज कर रही हूं संजय सिंह माफी मांगनी पड़ेगी आपको मुझसे। करवाइए जो आपको इन्वेस्टिगेशन करवाना है, करवाइए अगर किसी एक का पैसा कहीं लिया मैंने। मेरे ऊपर ऐसे इल्जाम लगाने से पहले 10 बार सोचिएगा।’ इसपर संजय सिंह कहने लगे,’अरे माफी मांगी पड़ेगी, गुलामों से मैं माफी मांगूंगा। आप गुलाम हो अडानी के गुलाम हो।’

संजय सिंह और रुबिका लियाकत की बहस पर ट्विटर यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं।राहुल नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’यही एंकर बीजेपी से एकदम ऐसे पेश आती है जैसे इनके न्यूज चैनल के मालिक वहीं है..बिक गई है मीडिया।’ एक अन्य यूजर ने लिखा है,’रुबिका जी सच्ची जर्नलिस्ट और निडर व्यक्ति हैं।’