भारत में कोविड महामारी का प्रकोप जारी है इसी बीच कोरोनावायरस का टीकाकरण कार्यक्रम भी चल रहा है। लेकिन कई राज्यों से वैक्सीन की किल्लत की खबरें सामने आ रही हैं। राज्य सरकारों के पास पर्याप्त वैक्सीन नहीं है और इस वजह से टीकाकरण कार्यक्रम धीमा चल रहा है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर अपने देश को अनदेखा कर कोविड वैक्सीन विदेशों में भेजे जाने का आरोप भी लग रहा है। देश में वैक्सीन की किल्लत को लेकर ही टीवी डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और आम आदमी पार्टी नेता आतिशी मार्लेना के बीच बहस हो गई।
एबीपी न्यूज के डिबेट शो, ‘हुंकार’ में बोलते हुए आतिशी मार्लेना ने कहा कि और देशों ने वैक्सीन दूसरे देशों को भेजना बंद कर दिया था लेकिन मोदी सरकार यह नहीं कर पाई। वो बोलीं, ‘इतने नाकाम थे मोदी। अमेरिका रोक सकता था, फ्रांस रोक सकता था पर मोदीजी नाकाम थे।’
उनकी इस बात पर संबित पात्रा ने कहा, ‘जब फैक्ट्स होते हैं तब चिल्लाने की कोई जरूरत नहीं। किसको कितनी मदद करनी है, वो बिल्कुल भारत सरकार के हाथ में है और हमने मदद रोकी भी क्योंकि यहां पर डिमांड बढ़ने लगी। जहां तक कमर्शियल और लाइसेंसिंग लायबिलिटी है, लाइसेंसिंग लायबिलिटी में तो आपको WHO को वैक्सीन देना ही है। कमर्शियल लायबिलिटी में 50 लाख की मांग थी, हमने उसे कम किया, बॉरिस जॉनसन की मदद ली।’
#Hunkaar: क्या सिर्फ विपक्ष के राज्यों में वैक्सीन की किल्लत है? @sambitswaraj Vs @AtishiAAP
देखिए, ‘हुंकार’ @romanaisarkhan के साथ LIVE
यहां देखें- https://t.co/hlbVCCuBK5 pic.twitter.com/zVnv891Ftq
— ABP News (@ABPNews) May 12, 2021
संबित पात्रा ने दिल्ली में मंगलवार को लगे वैक्सीन बुलेटिन का एक डॉक्यूमेंट दिखाया और कहा कि उन्हें इस बात का आश्चर्य है कि मनीष सिसोदिया कह रहे हैं दिल्ली को मार्च से साढ़े तीन लाख वैक्सीन मिले हैं लेकिन 11 मई की शाम तक दिल्ली सरकार को साढ़े 8 लाख डोज दिए गए हैं।
उनकी इस बात पर आतिशी मार्लेना ने कहा, ‘कल शाम तक कोवैक्सिन की हमें डेढ़ लाख डोज मिली थी जिसमें से 1 लाख 33 हजार इस्तेमाल हो गईं हैं।’ उनकी इस बार पर टोकते हुए संबित पात्रा ने कहा कि क्या ये वैक्सीन 18 से 44 साल के लोगों को लगी है तो आतिशी मार्लेना ने उन्हें दोबारा डॉक्यूमेंट देखने के लिए कहा।
आतिशी मार्लेना ने कहा, ‘हमें 8 लाख 17 हजार डोजेज मिली हैं जिनमें से कल तक 4 लाख के आसपास इस्तेमाल हुईं और 4 लाख के आस पास बची हैं।’ उनकी इस बात पर संबित पात्रा उन्हें टोकते हुए खुद वैक्सीनेशन बुलेटिन का डॉक्यूमेंट पढ़ने लगे और वैक्सीन का हिसाब मांगने लगे। ये बात सुनकर आतिशी मार्लेना झल्ला गईं और बोलीं, ‘संबित पात्रा जी या तो आप जानबूझ कर ऐसी बातें कर रहे हैं या जो डॉक्यूमेंट आपके हाथ में है, आपको पढ़ना नहीं आ रहा।’