Abhishek Malhan Aka Fukra Insan to Enters In Bigg Boss 18! सलमान खान (Salman Khan) का शो ‘बिग बॉस 17’ खत्म हो गया है। मुनव्वर फारूकी इस सीजन के विनर बन गए हैं। टॉप 2 में अभिषेक कुमार और मुनव्वर पहुंचे थे। दोनों ही कंटेस्टेंट्स के बीच धमाकेदार टक्कर देखने के लिए मिली। लेकिन, अंत में बाजी स्टैंड अप कॉमेडियन मार गए। ऐसे में सभी सेलेब्स और फैंस उन्हें ढेरों बधाइयां दे रहे हैं। सेलेब्स के लगातार रिएक्शन्स सामने आ रहे हैं। इसी बीच ‘बिग बॉस ओटीटी’ फेम अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान की प्रतिक्रिया भी सामने आई है, जिसके बाद से चर्चा होने लगी है कि वो ‘बिग बॉस’ के सीजन 18 में एंट्री कर सकते हैं।
दरअसल, अभिषेक कुमार और मुनव्वर फारूकी दोनों ही ‘बिग बॉस 17’ की ट्रॉफी के दावेदार थे। लेकिन, इस बीच फैंस ने मुनव्वर को ज्यादा वोट्स दिए और उन्हें विनर बना दिया। इस पर ‘बिग बॉस ओटीटी’ फेम अभिषेक मल्हान ने रिएक्शन दिया, ‘सलमान भाई के आगे अभिषेक नाम का बंदा तो नहीं जीत सकता कभी। बिग बॉस 18 में आयुष्मान नाम लेके एंटर करते हैं।’ उनकी इस पोस्ट के बाद चर्चा जोरों पर होने लगी हैं कि इसके सीजन 18 में अभिषेक मल्हान आ सकते हैं। अभी सीजन 17 खत्म हुआ और 18वें की चर्चा भी शुरू हो गई है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि वो इस शो में आते हैं या नहीं।
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के रहे थे रनर अप
आपको बता दें कि अभिषेक मल्हान यानी की फुकरा इंसान ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में नजर आए थे। इसमें उनके और एल्विश यादव के बीच तगड़ा कम्पटीशन देखने के लिए मिला था। दोनों ही टॉप 2 कंटेस्टेंट रहे थे लेकिन फैंस की भारी वोटिंग की वजह से यूट्यूबर एल्विश ने ओटीटी की ट्रॉफी जीती थी और उन्होंने इतिहास रचा था। वो शो के इतिहास में पहले ऐसे कंटेस्टेंट रहे थे, जिसने बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री की और विनर बने थे।