‘बिग बॉस 17’ में नजर आए अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय का रिलेशनशिप और ब्रेकअप जगजाहिर है। शो में दोनों के बीच जमकर विवाद भी हुए थे। उन्होंने एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए थे। इसी बीच समर्थ जुरेल की एंट्री के बाद अभिषेक बुरी तरह से टूट गए थे। लेकिन, फिर उन्होंने खुद संभाला था और शो में आखिरी तक टिके रहे थे। इससे बाहर आने के बाद अभिषेक और ईशा को साथ में नहीं देखा गया। इसी बीच ‘उडारिया’ एक्टर की क्रिप्टिक पोस्ट वायरल हो रही है। उन्होंने इसमें बिना किसी का नाम लिए हाल-ए-दिल बयां किया है, जिसे फैंस उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ईशा मालवीय से जोड़ रहे हैं।

दरअसल, अभिषेक कुमार ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है, जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस पर लोग जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं और उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। एक्टर ने पोस्ट में लिखा, ‘मैं तुझे उतना ही चाहता हूं अभी भी, तुझे खोना नहीं चाहता कभी भी, पर अब जब मैं तुझे नहीं चाहिए, मेरी आवाज रह रही है दबी सी।’ अब उनकी इस पोस्ट को फैंस ईशा मालवीय से जोड़ने लगे हैं। हालांकि, एक्टर का इस पर रिएक्शन सामने नहीं आया है कि उन्होंने किसके लिए ये लिखा है।

Abhishek Kumar Post

समर्थ जुरेल को कर रहीं डेट, वायरल हुई थी क्रिप्टिक पोस्ट

आपको बता दें कि ईशा मालवीय इन दिनों समर्थ जुरेल के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं। दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, ‘बिग बॉस 17’ में समर्थ की एंट्री के बाद एक्ट्रेस ने उनके साथ रिश्ते से इनकार किया था लेकिन, बाद में सच भी कहा था। शो से बाहर आने के बाद ईशा और समर्थ ने साथ में एक म्यूजिक वीडियो में साथ काम किया था। इसी बीच दोनों के रिश्ते को लेकर अपडेट सामने आया था कि इनका ब्रेकअप हो गया है।

कपल के ब्रेकअप की खबर वैलेंटाइन्स डे के मौके पर सामने आई, जब समर्थ की क्रिप्टिक पोस्ट वायरल हुई। इसमें उनकी ओर से लिखा गया था कि कुछ लोगों के पास सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करने का समय है, लेकिन अपनों से मिलने का टाइम नहीं है। लोग ये कह रहे हैं कि शो खत्म होने के बाद इनका रिश्ता भी खत्म हो गया है। हालांकि, बाद में वैलेंटाइन्स डे के मौके पर दोनों ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्हें हाथों में हाथ डाले देखा गया था। इसके बाद ब्रेकअप की खबरों पर विराम लग गया था।

‘नागिन’ में दिखेंगी ईशा मालवीय?

इसके अलावा अगर ईशा मालवीय के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो इन दिनों एकता कपूर के टीवी सीरीयल ‘नागिन’ को लेकर चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि वो इसमें नजर आने वाली हैं। उनसे एक इंटरव्यू में शो को लेकर सवाल भी किया गया था तो उन्होंने इस पर घुमा-फिराकर बाते करती दिखी थीं। अब ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि वो इस शो में नजर आती हैं या नहीं।