अभिषेक बच्चन ने मेलबर्न 2025 के भारतीय फिल्म महोत्सव (Indian Film Festival of Melbourne 2025) में ‘आई वांट टू टॉक’ के लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार जीता है। अमिताभ बच्चन इस बात से बहुत खुश हैं और गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा है कि अभिषेक उनके परिवार का सच्चा सम्मान हैं।
अमिताभ ने लिखा, “पूरे ब्रह्मांड में सबसे खुश पिता… अभिषेक आप परिवार का गौरव और सम्मान हैं.. आप उस ध्वज को फहराते हैं जिसे दादाजी ने स्थापित किया था और इसे वीरता और कड़ी मेहनत के साथ आगे बढ़ाया है .. निरंतरता, कभी हार नहीं मानने और एक दृष्टिकोण: “तुम मुझे जितना गिराओगे, मैं अपने परिश्रम से फिर खड़ा हो जाऊंगा, और, और भी ऊंचा खड़ा होऊंगा।” समय लगा लेकिन तुमने हार नहीं मानी। अपने बल पर दुनिया को तुमने दिखा दिया। अपनी ताकत से तुमने पूरी दुनिया को अपनी योग्यता दिखाई।”
बिग बी ने अपने बेटे अभिषेक को अपना सबसे बड़ा उपहार बताया। उन्होंने लिखा: “मेलबर्न में तुम्हें बेस्ट एक्टर घोषित किया गया। इसे बड़ा उपहार एक पिता के लिए नहीं हो सकता!” अमिताभ ने कहा कि अभिषेक की प्रतिभा को पहली बार मेलबर्न में पहचाना गया था, उन्हें विश्वास है कि एक दिन उनका अपना देश भी उनका सम्मान करेगा।
बिग बी ने याद किया कि सालों पहले, जब उन्होंने एक फिल्म में अभिषेक की परफॉर्मेंस की तारीफ की थी, तो आलोचकों ने उन्हें बायस्ड पिता कहा था। अपनी पोस्ट के अंत में उन्होंने लिखा, “चुप चाप रहना और अपनी मौज में बहना। मेरे सारे प्यार के साथ .. एक बहुत ही प्राउड पिता और परिवार।”
बता दें कि अभिषेक बच्चन को जब ये अवॉर्ड मिला तो वो भावुक हो गए। उन्होंने बताया कि जिस मंच पर वो 3 साल पहले आए थे अब उन्हें वहीं इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि इस फिल्म के लिए अवॉर्ड मिलना, उनके लिए सबसे खास है। इसके अलावा एक्टर ने फिल्म के निर्देशक शूजित सरकार का भी धन्यवाद किया।