बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है। अमिताभ बच्चन ने भी उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया है और सोशल मीडिया पर लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखकर तारीफ की। इसी बीच अभिषेक बच्चन वाइफ ऐश्वर्या राय के साथ तलाक की खबरों लेकर सुर्खियों में हैं। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इनके बीच पिछले कुछ समय से अनबन चल रही है। ऐसे में अब जूनियर बच्चन ने ऐश्वर्या को लेकर बात की और उन्होंने उनका शुक्रिया अदा किया है। एक्टर ने कहा कि वो घर में बेटी आराध्या को देखती हैं और वो काम करते हैं। चलिए बताते हैं एक्टर ने क्या कुछ कहा।
दरअसल, अभिषेक बच्चन ने फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ के प्रमोशन को लेकर ‘द हिंदू’ से बात की। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी मां जया बच्चन ने बच्चों और परिवार के लिए करियर का बलिदान दिया है जबकि उनके पिता अमिताभ बच्चन परिवार संभालते हैं। जूनियर बच्चन ने कहा कि उनके घर में वो भाग्यशाली हैं कि उन्हें बाहर जाने और फिल्में बनाने का मौका मिलता है लेकिन, उनको पता है कि ऐश्वर्या उनकी बेटी आराध्या के साथ घर पर हैं। इसके लिए अभिषेक बच्चन ने उनका धन्यवाद भी किया।
जया बच्चन के बलिदान को लेकर क्या बोले अभिषेक?
इतना ही नहीं, अभिषेक बच्चन ने अपने बचपन के दिनों को याद किया और बताया कि कैसे मां जया बच्चन ने अपने करियर को परिवार के लिए छोड़ दिया और बिग बी ने कमाना जारी रखा था। जूनियर बच्चन ने कहा था कि जब वो पैदा हुए थे तो उनकी मां ने एक्टिंग छोड़ दी थी। क्योंकि वो अपने बच्चों के साथ समय बिताना चाहती थीं। अभिषेक कहते हैं कि मां के होने से पिता की कमी नहीं महसूस हुई। उनको लगता है कि काम के बाद दिन के अंत में वो रात को घर आते हैं।
अभिषेक बच्चन ने इस बातचीत में आगे कहा था कि उन्हें बचपन में कभी नहीं लगा कि उनके साथ माता-पिता नहीं थे। वो कहते हैं कि उन दिनों 1970 में उनके पिता अमिताभ बच्चन का करियर पीक पर था। ऐसे में उनकी मां जया ने भी परिवार और बच्चों के लिए फिल्मों से दूरी बना ली। वो कहते हैं कि उन्हें माता-पिता के प्रति गहरा सम्मान है।
2007 में हुई थी अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी
गौरतलब है कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी 20 अप्रैल 2007 को हुई थी। फिर शादी के चार साल बाद साल 2011 में 16 नवंबर को ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या को जन्म दिया था। आराध्या हाल ही में 13 साल की हो गईं, जिसका सेलिब्रेशन भी किया गया था। इस सेलिब्रेशन में बच्चन परिवार से कोई नजर नहीं आया था। इसके पहले भी साल 2024 जुलाई में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में भी ऐश्वर्या और अभिषेक अलग-अलग पहुंचे थे, जिसके बाद इनकी अनबन की खबरों को हवा मिली थी।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी तो आप ये खबर भी पढ़ सकते हैं कि आलिया भट्ट शुरू में किशोर कुमार को जानती ही नहीं थीं। उन्होंने रणबीर कपूर से पहली मुलाकात में उनके बारे में पूछा था। इसका खुलासा खुद एक्टर ने किया है।