ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के अलग होने की खबरें लंबे समय से आ रही हैं। हाल ही में इन खबरों को हवा तब मिली जब अनंत अंबानी के रिसेप्शन में जब पूरा बच्चन परिवार साथ पहुंचा तो मगर ऐश्वर्या उनके साथ नहीं नजर आईं। ऐश्वर्या राय बाद में अपनी बेटी आराध्या के साथ कार्यक्रम में पहुंची थीं। इससे पहले भी कई बार ऐश्वर्या अपनी बेटी के साथ नजर आती थीं मगर बाकी बच्चन परिवार उनके साथ नहीं होता था, ना ही अभिषेक कभी ऐश्वर्या के साथ दिखते।

इस बीच कुछ ऐसा हुआ कि एक बार फिर से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या के तलाक की खबरें तेज हो गईं। दरअसल अभिषेक बच्चन ने एक पोस्ट लाइक किया, वो पोस्ट तलाक से जुड़ा हुआ था, ये देखकर फैंस हैरान रह गए।

अभिषेक ने जो पोस्ट लाइक किया उसमें क्या लिखा है?

अभिषेक बच्चन ने जो पोस्ट लाइक किया उसमें एक तस्वीर में टूटा दिल बना है, जिसमें पति-पत्नी अलग होते दिख रहे हैं। तस्वीर पर लिखा है- जब प्यार आसान नहीं रहता है। वहीं पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘तलाक किसी के लिए आसान नहीं होता। कौन हमेशा खुश रहने के सपने नहीं देखता या सड़क पार करते समय हाथ थामे बुजुर्ग जोड़ों के दिल को छू लेने वाले वीडियो को रीक्रिएट नहीं करना चाहता? फिर भी कभी-कभी जीवन वैसा नहीं होता जैसा हम उम्मीद करते हैं, लेकिन जब लोग दशकों साथ बिताने के बाद अलग हो जाते हैं, जब वे अपनी जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा बड़ी और छोटी दोनों चीजों के लिए एक-दूसरे पर निर्भर रहते हैं तो वे इसका कैसे सामना करते हैं? क्या क्या चुनौतियां वो फेस करते होंगे?’

Abhishek Bachchan reacts to divorce post

अभिषेक बच्चन ने बाद में हटाया लाइक

हिना खंडेलवाल ने ये पोस्ट शेयर किया था और जब उस पोस्ट पर अभिषेक बच्चन का लाइक आया तो उसका स्क्रीनशॉट भी हिना ने अपनी स्टोरी पर शेयर किया। अभिषेक बच्चन के इस पोस्ट लाइक करने के बाद अफवाहों का बाजार और गर्म हो गया और लोगों ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि अभिषेक और ऐश्वर्या अब साथ नहीं हैं। वहीं बाद में अभिषेक बच्चन ने इस पोस्ट से अपना लाइक हटा लिया था।

अनंत-राधिका की शादी में अलग-अलग पहुंचे थे अभिषेक-ऐश्वर्या

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में जहां अभिषेक बच्चन अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे थे। जिसमें अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, श्वेता बच्चन, नंदा, अगस्त्य नंदा और नव्या नवेली नंदा शामिल थीं। वहीं ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ अकेली पहुंची थीं।