बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन अपने पिता और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के कितने करीब हैं, ये तो सभी जानते हैं। अमिताभ अपने सोशल मीडिया काफी एक्टिव रहते हैं और आए अपने फैंस के साथ पुराने किस्से शेयर करते रहते हैं। हाल ही में अभिषेक बच्चन ने भी एक पुराना और दिलचस्प किस्सा फैंस के साथ शेयर किया। उन्होंने साल 1983 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘पुकार’ की यादें ताज़ा करते हुए बताया कि कैसे उन्हें एक बार अपने पिता की फिल्म के सेट से भगा दिया गया था।

अभिषेक ने बताया कि, वो और फिल्ममेकर गोल्डी बहल बचपन से ही फिल्मों में काम करना चाहते थे। जब वो 5 या 6 साल के थे तब एक बार अपने दोस्त गोल्डी बहल के साथ ‘पुकार’ फिल्म के सेट पर पहुंचे थे। वहां रखी तलवारें देख कर अभिषेक बच्चन इतने खुश हुए कि वो और उनके दोस्त गोल्डी ने तलवारों से खेलना शुरू कर दिया। जिसके बाद वो तलवारें टूट गईं। ‘पुकार’ गोल्डी बहल के पिता (रमेश बहल) डायरेक्टर कर रहे थे और अमिताभ बच्चन इस फिल्म के लीड एक्टर थे।अभिषेक के मुताबिक, गोवा में क्लाइमेक्स सीन के शूट के दौरान नकली तलवारें हमारे हाथ पड़ गईं और खेलते-खेलते वो हमसे टूट गईं।

जिसके बाद गोल्डी और अभिषेक को तुरंत फिल्म के सेट से होटल भगा दिया गया था। गौरतलब है कि गोल्डी बहल ने अभिषेक के साथ दोस्ती निभाते हुए अपनी डेब्यू फिल्म ‘बस इतना सा ख्वाब है’ उन्हें बतौर लीड एक्टर कास्ट किया था। इस फिल्म में उस वक्त की बड़ी अभिनेत्रियां सुष्मिता सेन और रानी मुखर्जी भी नजर आई थीं। इसके बाद गोल्डी बहल ने अपनी फिल्म ‘द्रोणा’ में भी अभिषेक बच्चन को कास्ट किया था जिसमें उनके साथ प्रियंका चोपड़ा नज़र आई थीं।

वहीं बात करें अमिताभ बच्चन की फिल्म पुकार की तो उस साल आई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी। इस फिल्म में बिग बी के अलावा रणधीर कपूर और जीन अमान जैसे सितारे भी अहम भूमिका में थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन, अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म ‘द बिग बुल’ में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वो हेरा फेरी की थर्ड इंस्टालमेंट में भी लोगों को हंसाते दिखेंगे।