बॉलीवुड के पावर कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन को अक्सर अपनी शादी को लेकर चलने वाली अफ़वाहों और सोशल मीडिया ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। हाल ही में एक बातचीत में अभिषेक ने खुलकर बताया कि वे दोनों अपनी बेटी आराध्या बच्चन को इन सब चर्चाओं से कैसे दूर रखते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 14 साल की आराध्या न तो फोन इस्तेमाल करती है और न ही इंटरनेट पर अपने माता-पिता के बारे में खोजबीन करती है।
PeepingMoon से बात करते हुए अभिषेक ने कहा, “ऐश्वर्या ने आराध्या के अंदर फिल्म इंडस्ट्री और हमारे काम के लिए बहुत सम्मान भरा है। उसने उसे सिखाया है कि हम जो भी हैं, वह हमें फिल्मों और दर्शकों की वजह से मिला है।”
आराध्या के एक आत्मविश्वासी टीनएजर बनने को लेकर अभिषेक ने कहा, “उसकी अपनी राय है। वह बहुत समझदार टीनएजर है। उसकी राय साफ़-साफ़ होती है, जिन पर हम घर में चर्चा भी करते हैं। वह अपनी बात बहुत अच्छे तरीक़े से कहती है।”
अभिषेक ने बताया कि उनकी बेटी पढ़ाई पर ध्यान देती है और फोन इस्तेमाल नहीं करती। “वह 14 साल की है और उसके पास फोन नहीं है। अगर उसके दोस्त उससे बात करना चाहते हैं तो उन्हें उसकी मां के फोन पर कॉल करना पड़ता है- ये हमने पहले ही तय कर रखा था। उसे इंटरनेट की सुविधा है, लेकिन वह उसमें भी अपने होमवर्क और रिसर्च में ज़्यादा दिलचस्पी लेती है। उसे स्कूल बहुत पसंद है।”
जब पूछा गया कि क्या आराध्या ऑनलाइन ब्राउज़ करते हुए अपने माता-पिता के बारे में चल रही अफवाहों से परेशान होती है, तो अभिषेक ने कहा, “मुझे नहीं लगता वह ऐसा करती है। उसे इन चीज़ों में दिलचस्पी ही नहीं है। और उसने अपनी मां से यह सीख लिया है कि हर पढ़ी हुई बात पर विश्वास नहीं करना चाहिए। जैसे मेरे माता-पिता मुझसे ईमानदार रहते थे, वैसे ही हम भी अपने परिवार के साथ पूरी तरह ईमानदार रहते हैं। इसलिए किसी को किसी पर शक करने की ज़रूरत ही नहीं पड़ती।”
‘मेरे मां-बाप मुझे स्वर्ग से देख सकें’, शाहरुख खान ने बताया क्यों बड़ा स्टार बनने का देखा था सपना
अभिषेक से यह भी पूछा गया कि क्या यह सच है कि उन्होंने आराध्या के जन्म से पहले ही शराब और सिगरेट छोड़ दी थी। इस पर उन्होंने कहा, “हाँ, मैंने दोनों छोड़ दिए हैं। मैं अब बिल्कुल भी नहीं छूता।”
ऐश्वर्या और अभिषेक ने 2007 में शादी की थी और 2011 में आराध्या का जन्म हुआ। हाल ही में दोनों की शादीशुदा ज़िंदगी को लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ीं, लेकिन इस कपल ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की और हमेशा की तरह साथ में सार्वजनिक कार्यक्रमों में नज़र आते रहे, जिससे उन्होंने यह साफ़ कर दिया कि वे परिवार को लेकर एकजुट हैं।
