Abhishek Bachchan Film Ghoomer Trailer Released: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) पिछले कुछ दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘घूमर’ (Ghoomer) को लेकर चर्चा में हैं। फैंस उनकी इस मूवी की रिलीज और ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था। अब इसके ट्रेलर को लेकर दर्शकों का इंतजार खत्म हो गया है। पहले इसे 3 अगस्त को रिलीज किया जाना था, लेकिन नितिन देसाई के निधन के बाद इसकी लॉन्चिंग को पोस्टपोन कर दिया गया था। ऐसें में अब जूनियर बच्चन की फिल्म के ट्रेलर वीडियो को अमिताभ बच्चन ने शेयर कर दिया है। इसमें एक्टर की धांसू एक्टिंग देखने के लिए मिल रही है, जो यकीकन हर किसी का दिल जीत लेगी।

‘घूमर’ के ट्रेलर की बात की जाए तो इसकी शुरुआत अभिषेक के दमदार डायलॉग ‘ये लाइफ मैजिक का खेल है…’ से होती है। इसमें उनका एक अलग ही रोल देखने के लिए मिल रहा है, जो कि पैसा और शोहरत नहीं देश प्रेम में पागल हैं। इसकी कहानी हंगरी के दाएं हाथ के निशानेबाज दिवंगत कैरोली टैकस की जिंदगी पर आधारित है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे उनका एक हाथ गंभीर रूप से घायल हो गया था लेकिन फिर उन्होंने अपनी मेहनत के दम और लगन के साथ अपने बाएं हाथ से दो ओलंपिक स्वर्ण पदक जीते थे। फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत अभिषेक से ही होती है, जिनके किरदार में एक सनक और पागलपन देखने के लिए मिल रही है। वीडियो में दमदार डायलॉग हैं, जो कि मोटिवेशन से भरपूर और रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं। ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा बायोपिक है।

ट्रेलर देखने के बाद फैंस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं। अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब अभिषेक बच्चन की फिल्म का ट्रेलर इतना धांसू है तो फिल्म कितनी जानदार होगी? इसे लोगों से पॉजिटिव रिस्रांस मिल रहा है और लोग इसकी रिलीज को लेकर काफी बेताब हो गए हैं। मोटिवेशनल स्टोरी एक बार फिर से पर्दे पर लंबे समय के बाद देखने के लिए मिलने वाली है। आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन को आखिरी बार फिल्म ‘दसवीं’ में देखा गया था। इसमें उन्होंने यामी गौतम के अपोजिट लीड रोल प्ले किया था और अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया था।

15 अगस्त के मौके पर रिलीज होगी ‘घूमर’

आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘घूमर’ को 15 अगस्त के मौके पर रिलीज किया जाएगा। इसे आप 18 अगस्त से सिनेमाघरों में देख सकेंगे। फिल्म का ट्रेलर देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि इसके आगे बॉक्स ऑफिस पर OMG 2 और ‘गदर 2’ की कमाई की रफ्तार भी धीमी हो सकती है। इन दोनों ही फिल्मों को 11 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। ऐसे में इनके पास कमाई के लिए सिर्फ चार दिन होंगे। चार दिन बाद बॉक्स ऑफिस पर 3 तीनों फिल्मों का क्लैश देखने के लिए मिलने वाला है।

गौरतलब है कि ‘घूमर’ में अभिषेक बच्चन के अलावा अंगद बेटी और शबाना आजमी भी अहम भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म को बाल्की ने लिखा और डायरेक्ट किया है।