अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई अपनी फिल्म ‘दसवीं’ को लेकर बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन इन दिनों चर्चा में हैं। फिल्म रिलीज़ होने के बाद भी अभिषेक इसका प्रमोशन कर रहे हैं और इस सिलसिले में जूनियर बच्चन कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट पर गए थे।
सोनी टीवी ने अपकमिंग एपिसोड्स के कुछ प्रोमो शेयर किए थे जिसमें कपिल, अभिषेक, यामी गौतम और निमरत कौर से मज़ेदार सवाल करते दिख रहे हैं। वहीं इस सवाल जवाब के सेशन में जूनियर बच्चन ने अपने पिता अमिताभ बच्चन से जुड़ा ऐसा खुलासा कर दिया है जिसे शायद अब तक कोई नहीं जानता होगा।
दरअसल शो के दौरान अभिषेक ने कपिल शर्मा के साथ एक बातचीत में खुलासा किया कि उनके पिता अमिताभ बच्चन उन्हें अपने करियर में गलतियां करने की आजादी देते हैं। शो को होस्ट कर रहे कपिल शर्मा ने अभिषेक से एक सवाल पूछा था कि क्या वह अमिताभ बच्चन के साथ अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट पर चर्चा करते हैं, क्योंकि उनके पिता बहुत अनुभवी अभिनेता हैं। इसी सवाल के जवाब पर जूनियर बच्चन ने बताया कि वो कहते हैं किसी और को सुनाए।
वैसे आमतौर पर स्टार किड्स अपनी फिल्मों की स्क्रिप्ट अपने पैरेंट्स को जरूर पढ़वाते या सुनाते हैं लेकिन अभिषेक बच्चन की कोई भी स्क्रिप्ट अमिताभ बच्चन नहीं पढ़ते हैं। दरअसल, कपिल, अभिषेक से एक सवाल करते हैं और पूछते हैं ‘अभिषेक भाई आप कभी स्क्रिप्ट पापा से डिस्कस करते हैं? और वो कहते हों कि अभी बहुत बिजी हूं किसी और सुना दो’।
इसके बाद अभिषेक पिता अमिताभ बच्चन को लेकर बताते हैं कि उन्होंने हमेशा इस बात की छूट दी है कि जितनी गलतियां करनी हैं ख़ुद करो मैं क्यों तुम्हें गाइड करूं। अभिषेक के इस जवाब को सुनकर सब ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं’।
आपको बता दें कि तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित दसवीं में अभिषेक को काफी पसंद किया गया। इस फिल्म में अभिषेक एक जाट नेता (सजायाफ्ता मुख्यमंत्री ) गंगा राम चौधरी का किरदार निभा रहे हैं जो भ्रष्टाचार के आरोप में सलाखों के पीछे जाता है और जो सलाखों के पीछे से कक्षा 10 की परीक्षा देने का मन बनाते हैं। फिल्म में यामी गौतम जेलर बनी हैं तो वहीं निमरत कौर गंगाराम यानी अभिषेक की पत्नी का किरदार निभा रही हैं।