ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन बॉलीवुड का चर्चित कपल है। शादी के 18 साल बीत जाने के बावजूद, उनका रिश्ता सुर्खियों में बना रहता है। पिछले कई महीनों तक दोनों के अलग होने की खबरें भी आ रही थीं। दोनों में से किसी ने भी इन अफवाहों पर सीधे तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। बहरहाल, अभिषेक ने अब एक प्यारी सी बात कहकर इन अटकलों पर हमेशा के लिए विराम लगा दिया है, जिससे उनकी पत्नी के साथ उनके गहरे रिश्ते का पता चलता है।
हाल ही में निर्देशक शूजित सरकार की फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ (2024) में अपने अभिनय के लिए अभिषेक बच्चन को बेस्ट एक्टर फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला। इस सम्मान के लिए उन्होंने एक इमोशनल स्पीच दी। जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और बेटी का खास जिक्र किया। उन्होंने ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या को खास तौर पर उनके सपनों को पूरा करने में उनका साथ देने के लिए धन्यवाद दिया।
अभिषेक ने कहा, “ऐश्वर्या और आराध्या, मुझे अपने सपनों को पूरा करने की इजाजत देने के लिए शुक्रिया। मुझे उम्मीद है कि ये पुरस्कार जीतकर, वो समझ पाएंगे कि उनके त्याग ही आज मेरे यहां खड़े होने की एक बड़ी वजह रहे हैं।”
यह भी पढ़ें: ‘मदद के लिए चिल्ला रहा था’, बाबिल खान ने सोशल मीडिया पर की वापसी, बयां किया डिप्रेशन का दर्द
अभिषेक ने आगे कहा, “मैं ये पुरस्कार दो बेहद खास लोगों को समर्पित करना चाहता हूं। ये फिल्म एक पिता और एक बेटी की कहानी है और मैं इसे अपने हीरो, अपने पिता और अपनी दूसरी हीरो, अपनी बेटी को समर्पित करना चाहता हूं। आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद, मैं बयां नहीं कर सकता कि ये मेरे लिए क्या मायने रखता है।” अपने फिल्मी सफर को याद करते हुए, अभिनेता ने कहा, “इस साल फिल्म इंडस्ट्री में मेरे 25 साल पूरे हो रहे हैं, और मुझे याद नहीं कि मैंने इस पुरस्कार के लिए कितनी बार भाषण का अभ्यास किया है। ये एक सपना रहा है और मैं बहुत भावुक और विनम्र हूं। अपने परिवार के सामने ये मुझे मिलना, इसे और भी खास बना देता है।”
यह भी पढ़ें: ‘हर बात ऑन एयर नहीं होती’, पक्षपात का आरोप लगने पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, बोले- अमाल ने कुछ ऐसी…
इस साल की शुरुआत में, अपनी फिल्म ‘कालीधर लापता’ के प्रमोशन के दौरान, अभिषेक बच्चन ने बताया था कि कैसे नेगेटिव खबरें उन्हें और उनके परिवार को प्रभावित करती हैं। ईटाइम्स से बातचीत के दौरान, अभिषेक ने कहा कि ऐसी सभी अफवाहें उन्हें परेशान करती हैं। “तुम मैं नहीं हो, तुम मेरी जिंदगी नहीं जीते।” ये बताते हुए कि कंप्यूटर स्क्रीन के पीछे गुमनाम होकर बैठना और दूसरों के बारे में गंदी बातें लिखना बहुत सुविधाजनक है, उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसे लोगों को ये समझना चाहिए कि वे अपने निशाने पर आए लोगों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं।