बॉलीवुड के सबसे चहेते और और पॉपुलर परिवारों की अगर बात की जाए तो उसमें बच्चन परिवार का नाम सबसे पहले आएगा। बॉलीवुड में बच्चन फैमिली का काफी बड़ा योगदान रहा है। खुद परिवार के मुखिया अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार हैं, वहीं उनकी पत्नी जया बच्चन भी अपने जमाने की सुपरस्टार रह चुकी हैं। अमिताभ की फैमिली में उनके बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या बच्चन भी एक्टिंग जगत से जुड़े हुए हैं।

हालांकि अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने फिल्मी दुनिया से दूरी दूरी बना रखी है, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। अब हाल ही में श्वेता नंदा अपनी बेटी नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट में पहुंची थीं। इस दौरान श्वेता ने अपने भाई अभिषेक बच्चन की ट्रोलिंग पर भी बात की और बताया है कि जब ट्रोलर्स उनके भाई को ट्रोल करते हैं, तो उसका उन पर क्या प्रभाव पड़ता है।

श्वेता बच्चन को अभिषेक की ट्रोलिग पर लगता है बुरा

दरअसल श्वेता हाल ही में अपनी बेटी नव्या के पॉडकास्ट ‘व्हाट द हेल नव्या’ में पहुंची थीं। एपिसोड में बच्चन परिवार का मीडिया के साथ संबंध और पॉपुलर सेलेब्स के रूप में बड़ा होना कैसा होता है, जैसे टॉपिक्स पर बात की गई। इस पर श्वेता बच्चन ने कहा कि ”बस यही एक चीज है जो मुझे पागल बनाती है। वो बहुत बेकार है। वे हर समय उन पर हमला करते हैं और यह परेशान करने वाला है। इससे मेरा खून खौलता है और मुझे इस बात की कोई परवाह नहीं है कि आप लोगों को परेशान कर रहे हैं, लेकिन यह मुझे परेशान करता है। मुझे यह पसंद नहीं है जब वे उसके साथ ऐसा करते हैं, क्योंकि आप जानते हैं कि क्या? यह सही नहीं है। शायद इसलिए कि वह मेरा छोटा भाई है।”

यह सब 20 साल से चल रहा है

श्वेता ने आगे कहा कि ”मैं इसे पापा के लिए महसूस नहीं करती, लेकिन मैं इसे भाई के लिए महसूस करती हूं। क्योंकि उनकी तुलना लगातार किसी ऐसी चीज से की जाती है जो बहुत ही अतुलनीय है। किसी से मेल खाने की उम्मीद कैसे करें? यह आपका पूरा जीवन नहीं हो सकता है। आपको एक ऐसी सफलता पानी होगी जो हमेशा मापी न जाए। ऐसा लगता है कि भले ही आप 10 में से आठ नंबर लाते हैं, यह ऐसा है, ‘ओह, लेकिन उनके पिता ने 10 रन बनाए थे।’ फिर भी उसने आठ रन बनाए! आप किसी की उपलब्धियों की पूरी तरह से टाल देते हैं। क्योंकि उनके परिवार में किसी और ने बेहतर किया है, इसका मतलब यह नहीं है कि उन्होंने कम किया है। मुझे लगता है कि यह घटिया है और यह 20 साल से चल रहा है।”

अभिषेक बच्चन ने लगाई ट्रोलर की क्लास

दरअसल एक पत्रकार के ट्वीट पर अभिषेक ने लिखा कि ‘क्या आप अभी भी अखबार पढ़ती हो?’ इस जवाब पर एक शख्स ने जूनियर बच्चन को ट्रोल करते हुए लिखा कि ‘दिमाग वाले लोग पढ़ते हैं। आपकी तरह बेरोजगार नहीं पढ़ते।’ इस यूजर पर अभिषेक ने तुरंत जवाब दिया और लिखा कि ‘बताने के लिए शुक्रिया। बुद्धि और रोजगार दो अलग-अलग चीजें हैं। मुझे विश्वास है कि आपके पास रोजगार है,लेकिन मुझे इस बात का भी विश्वास है कि आपके पास बुद्धि नहीं है।’ अभिषेक के इस कमेंट को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं।