IIFA 2024 का आगाज अबु धाबी में हुआ। ये अवॉर्ड फंक्शन तीन दिनों तक चला। अवॉर्ड्स मिलने से लेकर स्टार्स की धमाकेदार परफॉर्मेंस भी देखने के लिए मिली। रेखा ने क्लासिकल लुक और अपने डांस से सारी लाइमलाइट ही चुरा ली। शाहरुख खान बेस्ट एक्टर बने और रानी मुखर्जी बेस्ट एक्ट्रेस। वहीं, ऐश्वर्या राय को ‘पोन्नियन सेल्विन’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस तमिल चुना गया। बच्चन परिवार संग रिश्तों में दरार के बीच एक्ट्रेस इस अवॉर्ड शो में बेटी आराध्या संग पहुंची थीं, जिसके बाद एक बार फिर से उनके और अभिषेक के तलाक की खबरों को हवा मिली। इन सबके बीच एक्ट्रेस का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है, जो कि आईफा का है। इसमें कपल धमाकेदार डांस करता नजर आ रहा है।

दरअसल, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय का डांस वीडियो विरल बयानी के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। इसमें अभिषेक बच्चन स्टेज से उतरकर नीचे बैठी ऐश्वर्या राय को रिझाने के लिए उनके सामने डांस स्टेप्स करते हैं। वहीं, ऐश्वर्या भी उनका साथ दे रही हैं। इसमें कपल की कमाल की बॉन्डिंग देखने के लिए मिल रही है। जूनियर बच्चन पत्नी और बेटी आराध्या पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। वो बेटी को Kiss करते हुए भी नजर आते हैं। इनकी केमिस्ट्री कमाल की लग रही है।

अभिषेक-ऐश्वर्या का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही वायरल हो गया है। इस पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ तो उनका हाल में हुए आईफा 2024 का वीडियो समझ बैठे हैं और सवाल कर रहे हैं कि कौन कहता है कि इनका तलाक हो गया है। वहीं, कुछ ने कहा कि ये थ्रोबैक हैं। इसमें शाहरुख और सलमान खान को लेकर भी काफी कमेंट्स हैं। फैंस कपल की केमिस्ट्री को पसंद कर रहे हैं। आपको बता दें कि उनका ये आईफा का डांस वीडियो साल 2022 का है, जिसमें दोनों चीयर अप कर रहे हैं।

अभिषेक और ऐश्वर्या की तलाक की है चर्चा

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। दोनों के रिश्ते में दरार आने और तलाक की खबरें काफी हैं। अक्सर इवेंट्स, पार्टीज और फंक्शन में एक्ट्रेस को बेटी आराध्या संग में हर जगह अकेले ही देखा जाता रहा है। इस बीच काफी कम बार ही रहा है जब अभिषेक को ऐश्वर्या के साथ देखा गया है। बेटी के स्कूल फंक्शन में दोनों साथ में नजर आए थे। फिर वो साथ नहीं दिखाई दिए। हालांकि, रिश्ते में आई दरार को लेकर बच्चन परिवार और अभिषेक-ऐश्वर्या की ओर से अभी तक कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।

आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने साल 20 अप्रैल, 2007 में शादी की थी। इनकी शादी को 17 साल का वक्त हो चुका है। दोनों एक बेटी आराध्या के पेरेंट्स हैं। इनके अलग होने और रिश्ते में दरार पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है।