पिछले कुछ दिनों से शिखर धवन का शो ‘बैटलग्राउंड’ काफी सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में इसकी शूटिंग के दौरान देखने को मिला कि आसिम रियाज और अभिषेक मल्हान के बीच झगड़ा हो जाता है और फिर रुबीना दिलैक बीच में जाकर दोनों को रोकने की कोशिश करती है। इस दौरान आसिम एक्ट्रेस का अपमान कर देते हैं और उन्हें खूब खरी-खोटी सुना देते हैं। इस पर एक्ट्रेस के पति अभिनव शुक्ला ने भी रिएक्ट किया था।
अपने व्लॉग में अभिनव ने आसिम पर तंज कसते हुए कहा था, “दिमाग न होना और बर्ताव खराब होना क्या खराब फिटनेस की निशानी नहीं है। दिमाग का सही जगह पर होना और आपका बर्ताव सही होना, फिटनेस का सही मतलब होता है। अब ये मामला काफी गरमा गया है, क्योंकि अभिनव को जान से मारने की धमकी मिली है। इसकी जानकारी खुद एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली अभिनव को धमकी?
अभिनव शुक्ला ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें अंकुश गुप्ता नाम के एक यूजर ने उन्हें जो मैसेज भेजा है, वो दिखाया है। शख्स ने दावा किया है कि वो लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य है। इस मैसेज में लिखा, “मैं लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बंदा हूं। तेरे घर का पता मुझे पता है, आ जाऊं क्या गोली मारने, जैसे सलमान खान के घर पर आकर गोली मारी थी, वैसे ही तेरे घर आकर गोली मारूंगा, एके 47 से।”
इसके आगे उस शख्स ने लिखा, “ये भी पता है तू कितने बजे काम पर होता है, शूटिंग पर। तेरे को लास्ट वार्निंग दे रहा हूं। आसिम को गलत बोलने से पहले तेरा नाम न्यूज पर आ जाएगा, ठीक है। लॉरेंस बिश्नोई जिंदाबाद, लॉरेंस बिश्नोई भाई आसिम के साथ है।”
पुलिस से कही एक्शन लेने की मांग
अभिनव ने चैट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए, स्क्रीन रिकॉर्डिंग भी शेयर की है। उन्होंने स्क्रीन रिकॉर्डिंग में उस शख्स की प्रोफाइल दिखाई है। फिर एक फोटो पर क्लिक करके शख्स की बाइक का नंबर दिखाया। इसके साथ ही अभिनव ने अपने एक्स हैंडल पर जाकर पोस्ट किया और पंजाब पुलिस के डीजीपी, पंजाब पुलिस, चंडीगढ़ पुलिस को टैग किया।
उन्होंने लिखा कि ये शख्स चंडीगढ़/ मोहाली का लग रहा है। मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी मिल रही है। साथ ही एक्टर ने पुलिस से एक्शन लेने की बात कही है। वहीं, ‘बैटलग्राउंड’ में हुई इस लड़ाई के बाद आसिम रियाज ने शो छोड़ दिया है या नहीं ये खबर यहां क्लिक करके पढ़ें।