अनुराग कश्यप के भाई और फिल्ममेकर अभिनव कश्यप ने अपनी पहली ही फिल्म दबंग से बड़ी सफलता पाई थी। यह फिल्म इस साल 15 साल पूरे कर चुकी है। लेकिन अभिनव का कहना है कि उन्हें फिल्म के हीरो सलमान खान के साथ काम करने का अनुभव अच्छा नहीं रहा। वह पहले भी सलमान पर आरोप लगाते रहे हैं और हाल ही में उन्होंने उन्हें “गुंडा” कहा।

सलमान की इमेज बदलनी पड़ी थी

अभिनव ने कहा कि जब दबंग बन रही थी, तब सलमान की छवि फिल्मों वॉन्टेड और तेरे नाम की वजह से “छिछोरे और मवाली” जैसी हो गई थी। दबंग के लिए उन्हें यह इमेज पीछे छोड़नी पड़ी। अभिनव ने बताया कि उन्होंने पहले अरबाज़ खान को हीरो के तौर पर अप्रोच किया था, लेकिन बाद में अरबाज़ ने फिल्म प्रोड्यूस करने का ऑफर दिया और सोहेल खान के साथ मिलकर सलमान से उनकी मीटिंग करवाई। इसके बाद उन्हें 10 लाख रुपये साइनिंग अमाउंट देकर काम शुरू करने को कहा गया।

‘गाय हमारी भी माता है’, जब सलमान खान ने बीफ खाने की बात से किया था इनकार- मैं मानता हूं मेरी मां…

कास्टिंग में राय नहीं ली गई

अभिनव ने कहा कि फिल्म से जुड़े कई फैसले उनकी जानकारी के बिना ही कर दिए गए थे, जैसे सोनाक्षी सिन्हा को हीरोइन बनाना।

सलमान और उनके परिवार पर आरोप

अभिनव का कहना है कि सलमान और उनका परिवार “सामान्य इंसान नहीं” है और उन पर आपराधिक केस भी हैं। उन्होंने कहा, “सलमान खान बदतमीज़ इंसान है, गंदा इंसान है। उसे एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है, वह बस स्टारडम के मजे लेता है।”

‘इकोनॉमिक्स में टॉपर थे’, एक्टिंग ही नहीं पढ़ाई में एक नंबर थे शाहरुख खान, अनुराग कश्यप बोले- यूं ही सुपरस्टार नहीं हैं

सलमान की पुरानी छवि

अभिनव ने याद किया कि 2008 के आसपास जब सलमान दबंग के लिए तैयार हुए, तब उनकी छवि एक रोडसाइड रोमियो और लड़कियों को छेड़ने वाले जैसी थी। तेरे नाम और “टॉवेल डांस” की वजह से उनका नाम ऐसा बन चुका था।

अनुराग कश्यप का किस्सा

दिलचस्प बात यह है कि सलमान के साथ उनके भाई अनुराग कश्यप का भी झगड़ा हुआ था। अनुराग तेरे नाम लिख रहे थे, लेकिन जब उन्होंने कहा कि सलमान को किरदार के लिए सीने पर बाल उगाने चाहिए, तो उन्हें प्रोजेक्ट से निकाल दिया गया।

Bigg Boss 19: 1 रुपये की माचिस 65 रुपये में बेचकर करोड़पति बनीं तान्या मित्तल? खुद किया खुलासा

दबंग की सफलता

2010 में रिलीज़ हुई दबंग ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया और बाद में इसके दो सीक्वल भी बने, लेकिन अभिनव उनमें शामिल नहीं रहे।