Abhijeet Sawant Tinder Account: सिंगर अभिजीत सावंत रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ का पहला सीजन जीतने के बाद रातों-रात मशहूर हो गए। इसके बाद उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में गाने गाए, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया और सभी के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई। अब सिंगर ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया और इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने शादीशुदा होने के बावजूद भी ऑनलाइन डेटिंग ऐप टिंडर पर अपना अकाउंट बनाया था।

हालांकि, जब यह खबर वायरल हुई, तो उन्होंने अपना अकाउंट डिलीट कर दिया था। अभिजीत सावंत ने यह भी बताया कि इस बारे में उनकी पत्नी शिल्पा को नहीं पता था। चलिए आपको बताते हैं कि सिंगर ने इसे लेकर और क्या-क्या कहा है।

‘तुम लोग कुछ नहीं जानते…’ जब ऐश्वर्या संग अमिताभ बच्चन के बुरे बर्ताव का दावा करने वाली महिला की पोस्ट पर सिमी गरेवाल ने किया था कमेंट

टिंडर अकाउंट का किया खुलासा

हाल ही में हिंदी रश पॉडकास्ट बात करते हुए अभिजीत सावंत ने इसके बारे में खुलासा किया। जब सिंगर से पिछले आर्टिकल के बारे में पूछा गया, जिसमें उनके टिंडर प्रोफाइल के बारे में बात की गई थी कि क्या यह नकली था। सिंगर ने कहा, “नहीं, वह मेरी अपनी प्रोफाइल थी। मैं अब इसका इस्तेमाल नहीं करता, लेकिन मैं यह जानने के लिए उत्सुक था कि यह कैसे काम करता है। मैं अमेरिका में था और एक दोस्त ने मुझे टिंडर के बारे में बताया जब यह पहली बार भारत में आया था।”

इसके आगे उन्होंने कहा, “फिर मैंने एक प्रोफाइल बनाई और मैं समय-समय पर इसे खोलकर देखता था कि यह कैसे काम करता है। हालांकि, मेरी पत्नी को इस बारे में पता नहीं था, मुझे लगता है कि अब भी उसे इसके बारे में पता नहीं है, लेकिन मेरे पास वह प्रोफाइल काफी समय से थी।”

मुझे बात करना पसंद: अभिजीत

अपनी बात को जारी रखते हुए सिंगर ने टिंडर पर बने रहने के अपने कारणों को बताया और कहा कि यह नए लोगों से मिलने और उनसे बात करने के लिए एक शानदार जगह है। अभिजीत ने कहा, “मुझे बहुत सारे मैच मिले और मैंने ऐप पर मिले लोगों से बात भी की। मुझे बात करना पसंद है और आप महिलाओं के साथ बहुत गहरी बातचीत कर सकते हैं, जो पुरुषों के साथ संभव नहीं है। मुझे ऐप पर 2-3 लोग मिले, हम खूब बातें करते थे। हालांकि, फिर मुझे अकाउंट डिलीट करना पड़ा, क्योंकि किसी ने ट्विटर पर इसके बारे में पोस्ट किया था।”

2007 में हुई थी अभिजीत-शिल्पा की शादी

बता दें कि अभिजीत और शिल्पा की शादी साल 2007 में हुई थी। उसी इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वे एक ही कॉलोनी में रहते थे और बचपन से एक-दूसरे को जानते थे। इन दोनों ने साथ में ‘नच बलिए सीजन 4’ में भी हिस्सा लिया था।

‘मैं जया बच्चन से बेहतर हूं’, मौसमी चटर्जी ने बताया अमिताभ बच्चन की फिल्म से कर दिया गया था बाहर; वो बहुत ही…