प्लेबैक सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने एक बार फिर बॉलीवुड एक्टर सलमान खान पर निशाना साधा है। साल 2015 में अभिजीत ने सलमान खान के हिट एंड रन केस के बाद एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने एक्टर पर निशाना साधते हुए लिखा था कि बेघर लोगों को सड़कों पर नहीं सोना चाहिए। इसके बाद गायक ने सलमान खान पर पाकिस्तानी सिंगर्स को सपोर्ट करने का आरोप लगाया था। एक बार फिर सलमान के नाम पर भट्टाचार्य ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
यूट्यूब चैनल Celebrania Studios को दिए इंटरव्यू में अभिजीत ने जो कहा है उससे साफ हो गया है कि दोनों के बीच अब भी कुछ सही नहीं हो पाया है। सिंगर ने कहा कि सलमान उनकी नफरत के लायक भी नहीं हैं। अभिजीत से सलमान के साथ उनकी इक्वेशन के बारे में पूछा गया तो गायक ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि वह मेरी नफरत करने लायक भी है।” अभिजीत यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, “सलमान केवल अपनी गुडविल के कारण सफल हुए हैं, वह भगवान नहीं हैं और न ही उन्हें खुद को भगवान मानना चाहिए।”
अभिजीत ने उन पाकिस्तानी कलाकारों का नाम बताने से इनकार कर दिया जिन्हें सलमान ने कथित तौर पर सपोर्ट किया था। लेकिन उन्होंने अरिजीत सिंह की जगह राहत फतेह अली खान को लेने की बात कही। उन्होंने कहा, “यह शर्मनाक है। अरिजीत देश के सबसे बड़े गायक हैं और उन्हें कभी भी सलमान से उन्हें वापस लेने की गुजारिश नहीं करनी चाहिए थी। इसके बजाय, उसे अपनी पीठ मोड़ लेनी चाहिए थी। कभी-कभी मुझे आश्चर्य होता है कि क्या वह बंगाली भी हैं।”
आपको बता दें कि सलमान खान और अरिजीत के बीच लंबे समय विवाद चल रहा था। कहा जाता है कि अपनी फिल्म में सलमान ने अरिजीत को गाने की अनुमति नहीं दी थी। लेकिन कुछ दिन पहले ही दोनों के बीच सुलह की खबर सामने आई है। अरिजीत ने सलमान की हालिया रिलीज ‘टाइगर 3’ के लिए एक गाना गाया है।
इसी बात का जिक्र करते हुए अभिजीत ने कटाक्ष किया। अभिजीत ने स्वीकार किया कि उनके भड़काऊ बयानों के कारण बड़े स्टूडियो अब उनके साथ काम नहीं करना चाहते हैं।