कश्मीर के उड़ी में हुए आतंकी हमले में कुल 18 जवानों की जान चली गई और कई घायल हो गए। इस हमले में कुल 4 आतंकी शामिल थे जिन्हें बाद में भारतीय सेना द्वारा मार गिराया गया। हमले की न सिर्फ राजनीतिक जगत में बल्कि बॉलीवुड में भी तकरीबन सभी ने निंदा की। इस हमले ने सभी देशवाशियों को आहत किया। अब इस सबके बाद जहां कुछ लोग इस बात का इंतिजार कर रहे हैं कि पीएम मोदी किस भाषा में पाकिस्तान को जवाब देते हैं, वहीं कुछ भारतीय कलाकार ऐसे भी हैं जो पाकिस्तानी संगीतकारों के भारत में होने के लिए कुछ गिने चुने निर्देशकों और प्रोड्यूसरों को वजह मानते हैं। इन्हीं लोगों में से एक हैं अक्सर विवादों में रहने वाले गायक अभिजीत भट्टाचार्य। उन्होंने फिल्म मेकर करण जौहर और महेश भट्ट समेत कईयों को पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम करने का मौका देने के लिए कोसा। अभिजीत ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा कि बॉलीवुड अब फ्रस्ट्रेटेड गे और किन्नरों से भरा पड़ा है। उन्होंने लिखा कि उनमें कोई दम नहीं है, उन्हें बस पाकिस्तान वाले पठान बॉयफ्रेंड चाहिए।

उन्होंने खुले तौर पर केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज और मनोहर पर्रिकर से खुले तौर पर सवाल किए। हमले के बाद से ही अभिजीत ने इस तरह के कमेंट्स करना शुरू कर दिया था। उन्होंने अपनी बात को जवानों को श्रद्धांजलि देने से शुरू किया और फिर धीरे-धीरे सीधे नाम लेकर संगीतकारों और निर्देशकों पर हमला करने पर उतारू हो गए। उन्होंने अपने यह उकसाने वाले कमेंट करना तब तक जारी रखा जब तक कि लोगों ने इस पर आपत्ति जताना शुरू नहीं कर दिया। ऐसा पहली बार नहीं है कि अभिजीत ने इस तरह का कोई बखेड़ा खड़ा किया हो, वह इससे पहले भी विवादित ट्वीट करने के चलते चर्चा में बने रहे हैं। कुछ वक्त पहले ही उनके खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कराई गई थी जो कि खुले तौर पर महिलाओं का अनादर करने के बारे में थी। बहरहाल अभी आपको पढ़ाते हैं कि अभिजीत ने अपने इस विवादित ट्वीट्स में किसके खिलाफ क्या कहा है।

https://twitter.com/abhijeetsinger/status/777544817500909568?ref_src=twsrc%5Etfw

Abhijeet Bhattacharya, Karan Johar, Mahesh Bhatt, Abhijeet Bhattacharya Twitter, Abhijeet Bhattacharya Tweet, Abhijeet Bhattacharya controversy, Uri Attack, Bollywood Attack on Uri

Abhijeet Bhattacharya, Karan Johar, Mahesh Bhatt, Abhijeet Bhattacharya Twitter, Abhijeet Bhattacharya Tweet, Abhijeet Bhattacharya controversy, Uri Attack, Bollywood Attack on Uri

Abhijeet Bhattacharya, Karan Johar, Mahesh Bhatt, Abhijeet Bhattacharya Twitter, Abhijeet Bhattacharya Tweet, Abhijeet Bhattacharya controversy, Uri Attack, Bollywood Attack on Uri

Abhijeet Bhattacharya, Karan Johar, Mahesh Bhatt, Abhijeet Bhattacharya Twitter, Abhijeet Bhattacharya Tweet, Abhijeet Bhattacharya controversy, Uri Attack, Bollywood Attack on Uri

Read Also: मुंबई पुलिस ने सिंगर अभिजीत को किया था गिरफ्तार, बेटे ने करवाई थी जमानत, जेल जाने से बचे